धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र में नर्मदा सिंचाई परियोजना से वंचित करीब 100 गांवों के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों ने सरदारपुर के कम्युनिटी हॉल से रैली निकालकर नारेबाजी की और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने मांग की कि सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के उन गांवों के लिए एक नई नर्मदा सिंचाई परियोजना बनाई जाए, जो अब तक सिंचाई सुविधा से वंचित हैं। किसानों ने इस परियोजना को शासन के विजन डॉक्यूमेंट में शामिल कर जल्द स्वीकृति देने की मांग की। यह ज्ञापन नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह जमरा को सौंपा गया। किसानों ने बताया कि सरदारपुर क्षेत्र के कई गांव नर्मदा सिंचाई परियोजना के दायरे से बाहर हैं, जिससे उन्हें खेती के लिए पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। सिंचाई की सुविधा न होने के कारण फसलें प्रभावित हो रही हैं और कई किसान मजबूरी में दूसरे राज्यों में मजदूरी करने जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि पहले सरदारपुर विधानसभा के 84 गांव मांडू उद्वहन सिंचाई परियोजना में शामिल थे, जिसे बाद में धार उद्वहन सिंचाई परियोजना का नाम दिया गया। इसके बावजूद आज भी सरदारपुर के लगभग 100 गांव नर्मदा का पानी नहीं पा रहे हैं। किसानों ने कहा कि यदि सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से नई नर्मदा सिंचाई परियोजना बनाई जाती है, तो इससे स्थायी सिंचाई सुविधा मिलेगी और क्षेत्र से हो रहे पलायन पर रोक लगेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान सैकड़ों किसान मौजूद रहे और सभी ने एकजुट होकर सरकार से जल्द फैसला लेने की मांग की।


