खंडवा में रेत, गिट्टी और मुरूम का अवैध कारोबार जोर-शोर से जारी हैं। खासकर, ओंकारेश्वर क्षेत्र में खरगोन के महेश्वर से बालू रेत की सप्लाई होती हैं। मामले में लगातार शिकायतें मिलने के बाद खनिज अधिकारी ने मंगलवार सुबह 4 बजे ओंकारेश्वर क्षेत्र में दबिश दी। क्षेत्र में चार डंपरों को पकड़ा और उन्हें थाने में खड़ा कराया। चार रेत के डंपर जब्त कर थाने में रखवाए
जिला खनिज अधिकारी जगनसिंह भिंडे के अनुसार, ओंकारेश्वर में चार बालू रेत के डंपर पकड़े गए है। पूछताछ में पता चला है कि ये लोग खरगोन से रेत लाकर ओंकारेश्वर और आसपास इलाकों में सप्लाई करते है। इनके पास कोई वैध रॉयल्टी नहीं थी। पूरा कारोबार अवैध रूप से हो रहा था। मांधाता पुलिस की सहायता से चारों डंपरों को पुलिस थाने में खड़ा कराया है। अब डंपर मालिकों को नोटिस जारी किए हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई कर कलेक्टर कोर्ट में प्रकरण प्रस्तुत करेंगे। मूंदी-पुनासा में भी एक-एक डंपर पकड़े गए इधर, खनिज अधिकारी जगनसिंह भिंडे ने ओंकारेश्वर में कार्रवाई के बाद दोपहर में पुनासा पहुंचकर कार्रवाई की। जहां एक गिट्टी से भरे डंपर को जब्ती में लिया गया है, जिसके पास भी कोई वैध रॉयल्टी संबंधी कागजात नहीं मिले। डंपर को पुनासा चौकी पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया। साथ ही पुनासा से खंडवा आने के दौरान मूंदी में भी कार्रवाई की गई। मूंदी में एक मुरुम का डंपर जब्त किया, जो कि बगैर रॉयल्टी के परिवहन हो रहा था।


