नीमच की कुकड़ेश्वर पुलिस ने ग्राम आमद-रगसपुरिया (अमरगढ़) रोड पर एक खेत में चल रही गांजे की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से करीब 10 हजार छोटे-बड़े गांजे के पौधे जब्त किए हैं। तस्करों ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए गांजे के पौधों को गेहूं और रायड़े की ऊंची फसलों के बीच छिपा रखा था। मुखबिर की सटीक सूचना पर कुकड़ेश्वर, मनासा और रामपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्वे क्रमांक 85 वाले खेत की घेराबंदी कर दबिश दी। खेत में 10 हजार हरे गांजे के पौधे मिले छापेमारी के दौरान पुलिस को खेत में 10 हजार हरे गांजे के पौधे मिले। इनका कुल वजन 3 क्विंटल 12 किलोग्राम पाया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त किए गए इस अवैध मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। ड्रोन कैमरों और मुखबिर तंत्र के जरिए की जा रही है निगरानी एसपी के निर्देश पर जिले भर में अवैध खेती पर ड्रोन कैमरों और मुखबिर तंत्र के जरिए कड़ी नजर रखी जा रही है। दिसंबर महीने में कुकड़ेश्वर थाना पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 5 दिसंबर को भी श्योपुरिया चक्कीवाला क्षेत्र से करीब 15 हजार गांजे के पौधे जब्त किए गए थे। पुलिस अब राजस्व विभाग के माध्यम से उक्त भूमि के मालिक का रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी भीम सिंह सिसोदिया ने किया, जिसमें मनासा और रामपुरा पुलिस टीम भी शामिल रही। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।


