सलूंबर में मंगलवार को राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान (11 से 25 दिसंबर) के तहत व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में परिवहन, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर से हुआ। यह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आशीर्वाद गार्डन पहुंची और पुनः विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने ‘हेलमेट पहनें’, ‘सीट बेल्ट लगाएं’, ‘यातायात नियमों का पालन करें’ जैसे नारों के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। जिला परिवहन अधिकारी विपिन माहेश्वरी ने बताया कि इस अभियान में यातायात प्रभारी देवीदयाल सिंह, ट्रैफिक पुलिस के गणेश लाल, महेंद्र सिंह और परिवहन विभाग से परिवहन निरीक्षक हितेश कटारा, बी.एल. त्रिवेदी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं सुरक्षित यातायात के नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इसमें यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया गया। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लवकुश विद्यालय प्रांगण में सड़क सुरक्षा विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने रचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से सुरक्षित यातायात का संदेश दिया।


