ललितपुर में मंगलवार शाम आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी सत्यप्रकाश को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन बीएलओ शिक्षामित्र हेमलता कुशवाहा के ब्रेन हेमरेज ऑपरेशन के लिए आर्थिक सहायता और शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि शिक्षामित्र हेमलता कुशवाहा का भोपाल के एम्स अस्पताल में ब्रेन हेमरेज का ऑपरेशन हुआ है। एसोसिएशन ने उनके तत्काल इलाज के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग की। जिलाधिकारी ने इस संबंध में तुरंत चेक दिलवाने के लिए अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, शिक्षामित्रों ने अपनी खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए प्रदेश के सभी शिक्षामित्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग की। उन्होंने स्थानांतरण-समायोजन प्रक्रिया शुरू करने और महिला एवं दिव्यांग शिक्षामित्रों को नगर क्षेत्र के विद्यालयों में स्थानांतरित करने का भी अनुरोध किया। महंगाई को देखते हुए शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने शिक्षामित्रों की प्रदेश स्तरीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को अति शीघ्र भेजने का आश्वासन दिया। शिक्षामित्रों ने उनके त्वरित कार्रवाई और आश्वासन के लिए आभार व्यक्त किया। ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैंस, बृजेश टोटे, अशोक परिहार, राजेंद्र पस्तोर, आशा अशोक शर्मा, मालती हरिओम राजपूत और रेखा विनोद मिश्रा सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।


