एटा के आईटीआई कॉलेज में ‘ऑपरेशन जागृति 5.0’ कार्यक्रम:एएसपी ने एलोपमेंट, साइबर सुरक्षा और नशा मुक्ति पर किया जागरूक

एटा के आईटीआई कॉलेज में ‘ऑपरेशन जागृति 5.0’ कार्यक्रम:एएसपी ने एलोपमेंट, साइबर सुरक्षा और नशा मुक्ति पर किया जागरूक

एटा पुलिस ने ‘ऑपरेशन जागृति फेस 5.0’ के तहत आईटीआई कॉलेज, कोतवाली देहात क्षेत्र में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा, योगेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को एलोपमेंट, किशोरावस्था की समस्याओं और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विषयों पर जागरूक किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई। योगेन्द्र सिंह ने बताया कि किशोरावस्था में भावनाएं तीव्र होती हैं और निर्णय लेने की क्षमता पूरी तरह विकसित नहीं होती। उन्होंने आगाह किया कि इस दौरान झूठे वादे, भावनात्मक दबाव, लालच या सोशल मीडिया के माध्यम से बहकावे में आकर बच्चे गलत निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि घर से भागना (एलोपमेंट) किसी समस्या का समाधान नहीं है, बल्कि यह एक कानूनी अपराध है और इससे असुरक्षा तथा भविष्य के लिए गंभीर संकट उत्पन्न होता है। अपर पुलिस अधीक्षक ने छात्रों और उनके अभिभावकों को किशोरावस्था से जुड़ी समस्याओं, गुड टच-बैड टच, साइबर सुरक्षा और नशा मुक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याओं पर खुलकर बातचीत करें। यह कार्यक्रम एडीजी ज़ोन आगरा अनुपमा कुलश्रेष्ठ के निर्देशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। एटा पुलिस ने कार्यक्रम के माध्यम से ‘बहकावे से बचें, जागरूक रहें, सुरक्षित भविष्य चुनें’ का महत्वपूर्ण संदेश दिया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *