मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर हरदा जिले में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक ‘सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कल (24 दिसंबर) को जिले के 16 ग्रामों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं की प्रभावी डिलीवरी सुनिश्चित करना है। साथ ही, जन शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना, प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता को सुदृढ़ करना भी इसके लक्ष्यों में शामिल है। अभियान के दौरान तहसील, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में जनशिकायतों का मौके पर ही पंजीयन कर यथासंभव समाधान किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए दूर न जाना पड़े। इन गांवों में लगेंगे शिविर
जारी कार्यक्रम के अनुसार, विकासखंड हरदा की ग्राम पंचायत सोनखेड़ी, कायागांव, कमताड़ा, कांकरिया और सोनतलाई में विशेष शिविर लगेंगे। इसी तरह, विकासखंड खिरकिया की ग्राम पंचायत कालधड़, पोखरनी, खुदिया, कालकुंड, जटपुरामाल और लोलांगरा में भी शिविर आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त, टिमरनी विकासखंड के ग्राम गोदड़ी, करताना, फुलड़ी, खिड़की और नांदवा में भी विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन सभी शिविरों में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।


