कोटपूतली में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर आज दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद उसमें आग लग गई। ड्राइवर ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि वह झुलस गया। घटना के कारण राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। घटना दोपहर करीब 1 बजे होटल हाईवे प्रिंस के पास दिल्ली से जयपुर जाने वाली लेन पर हुई। आग बुझाने के लिए तीन दमकल पहुंची सूचना मिलने पर सरुंड थाने के एएसआई ओम प्रकाश गुर्जर मौके पर पहुंचे। नगर परिषद कोटपूतली, चौकी गोवर्धनपुरा बिरला फैक्ट्री और पावटा नगर पालिका से तीन दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे में झुलसे ड्राइवर गौरव यादव (30) पुत्र सोमपाल यादव को राजकीय जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। गंभीर हालत में जयपुर के लिए रेफर किया गया है। एहतियात के तौर पर, राजमार्ग के दोनों ओर के यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था।


