KBC के सेट पर रो पड़ीं अनन्या पांडे:अमिताभ बच्चन से अपनी एक्टिंग की तारीफ सुन इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, बोलीं-जीवन का बड़ा पल

हाल ही में अनन्या पांडे अपने को स्टार कार्तिक आर्यन के साथ कौन बनेगा करोड़पति शो में शामिल हुई थीं। यहां पर दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरा मैं तेरी मैं तेरी तू मेरा’ को प्रमोट करने पहुंचे थे। एपिसोड के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन ने अनन्या की पिछली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में उनके अभिनय की जमकर प्रशंसा की, जिससे अनन्या इमोशनल हो गईं। अनन्या ने इस क्लिप को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- ‘किसी भी एक्टर के जीवन का सबसे बड़ा पल। अमित जी, मैं आपके शब्दों को हमेशा संजो कर रखूंगी।’ अमिताभ ने अनन्या की तारीफ में कहा- ‘इनकी एक फिल्म थी, केसरी चैप्टर 2, जिसमें इन्होंने काम किया था। उसमें बहुत बड़े-बड़े कलाकार हैं और सबने बहुत अच्छा काम किया। इनके लिए मैं केसरी चैप्टर 2 के बारे में कहूंगा कि इतने बड़े-बड़े कलाकारों के साथ रहकर भी अनन्या ने बहुत खूबी से अपना रोल निभाया।’ बिग बी आगे कहते हैं-‘इनको ज्यादा बोलना नहीं था। लेकिन इन्होंने अपनी आंखों और लुक से सब कुछ अच्छे से जाहिर किया। वो क्या है, हम सब एक ही प्रोफेशन में हैं और हम लोगों को 3 महीने पता चल जाता है कि हमारा रोल क्या है। हमारा डायलॉग क्या है। लेकिन जब शूटिंग हो रही है तब ऑडियंस को लगना चाहिए कि ये अवसर हमारे साथ पहली बार हुआ है और हम पहली बार बोलने जा रहे हैं। वहां पर कलाकार की खूबी पता चलती है। वो फीलिंग मैंने आप में देखी।’ अमिताभ बच्चन से अपनी एक्टिंग की तारीफ सुन अनन्या भावुक हो गईं। वो स्माइल के साथ अपने आंसुओं को छिपाने की कोशिश करती हैं। फिर वो बिग बी को शुक्रिया भी कहती हैं। बता दें कि ‘केसरी चैप्टर 2’ रघु प्लाट और पुष्पा प्लाट की नॉवेल ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ पर आधारित थी। फिल्म में अक्षय कुमार ने एडवोकेट सी. शंकरन नायर और आर. माधवन ने एडवोकेट नेविल मैकिन्ले की भूमिका निभाई थी। अनन्या पांडे ने दिलरीत गिल का किरदार निभाया था। वहीं, अनन्या और कार्तिक की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *