नीमच के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मालवा पेट्रो प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में सोमवार को लगी आग में चार मजदूर झुलसे। एक लालूराम बागरी की मंगलवार दोपहर अहमदाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। बामनिया केलुखेड़ा निवासी लालूराम की मौत की खबर मिलते ही बागरी समाज के लोगों ने फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। फैक्ट्री प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही का आरोप समाज के जिला अध्यक्ष प्रभुलाल बागरी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि मृतक लालूराम घर में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके पीछे 20 साल के बेटे अरविंद सहित परिवार के भरण-पोषण का कोई सहारा नहीं बचा है। इसी के चलते समाजजनों ने मृतक के बच्चों के भविष्य के लिए एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है। उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी हंगामे की सूचना पर बघाना थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में फैक्ट्री अधिकारियों और मृतक के परिजनों के बीच लंबी बातचीत हुई, लेकिन मुआवजे की राशि को लेकर सहमति नहीं बन पाई। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन केवल 4 से 5 लाख रुपए देकर मामले को खत्म करना चाहता है, जो उन्हें स्वीकार नहीं है। फिलहाल फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी है और उचित मुआवजे की मांग को लेकर समाजजनों का धरना प्रदर्शन लगातार चल रहा है।


