धनबाद में चोरी-डकैती के तीन अपराधी गिरफ्तार:फरार आरोपियों से चोरी का सामान, दो बाइक बरामद

धनबाद में चोरी-डकैती के तीन अपराधी गिरफ्तार:फरार आरोपियों से चोरी का सामान, दो बाइक बरामद

धनबाद पुलिस ने चोरी और डकैती के मामलों में फरार चल रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अकबर अंसारी, रहीम और हेमचंद्र दा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। पुलिस को 22 दिसंबर की रात करीब 11:30 बजे सूचना मिली थी कि बरवाअड्डा थाना कांड संख्या 279/2025 और 284/2025 में शामिल अपराधी गोविंदपुर थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-01) के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मटियाला और जंगलपुर गांवों के बीच स्थित पुल के पास दबिश दी। यहीं से अकबर अंसारी, रहीम और हेमचंद्र दा को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने लाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने बरवाअड्डा के दोनों कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उन्होंने अपने अन्य सहयोगियों के बारे में भी जानकारी दी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने पीतल के नल वाल्व, अर्द्धजला तांबे के तार और घटना में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं। आरोपियों ने गोविंदपुर थाना कांड संख्या 579/25 में भी अपनी संलिप्तता कबूल की है। यह मामला 17 दिसंबर 2025 की रात अखाना रोड, देवली स्थित निशा फूड प्रोडक्ट प्रा. लि. के प्लांट से केबल चोरी का था, जिसमें चोरी किया गया केबल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों का चोरी और डकैती जैसे गंभीर मामलों में पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य फरार अपराधियों की तलाश कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। धनबाद पुलिस ने कहा है कि जिले में सक्रिय आपराधिक गिरोहों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *