दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की सदरलैंड से छीना नंबर वन गेंदबाज का ताज, स्मृति मंधाना को हो गया नुकसान

ICC Women’s Bowler Ranking: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) मंगलवार को दुनिया की नंबर वन गेंदबाज बन गईं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा किया। दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पछाड़ते हुए नंबर वन का ताज हासिल किया। आईसीसी की ताजा जारी वूमेंस टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में दीप्ति एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं, जो टॉप 10 में शामिल हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और तीसरे स्थान पर पाकिस्तान की सादिया इकबाल हैं।

दीप्ति शर्मा के नंबर वन बनने के बाद एनाबेल सदरलैंड और सादिया इकबाल को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। रैंकिंग में चौथे स्थान पर इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन और पांचवें स्थान पर लॉरेन बेल हैं। छठे स्थान पर साउथ अफ्रीका की एन म्लाबा, सातवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वॉरहैम, आठवें स्थान पर इंग्लैंड की चार्ली डीन, नौवें स्थान पर वेस्टइंडीज की एफी फ्लेचर और दसवें स्थान पर पाकिस्तान की नशरा संधु हैं। इस दौरान रेणुका सिंह को तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वह 14वें स्थान पर खिसक गई हैं, जबकि राधा यादव 15वें स्थान पर हैं।

लॉरा वोल्वार्ड्ट बनीं नंबर वन बल्लेबाज

बल्लेबाजों की रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट एक बार फिर स्मृति मंधाना को पछाड़ते हुए दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बन गई हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। मंधाना दूसरे स्थान पर हैं और उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर हैं, जबकि चौथे स्थान पर नट स्किवर-ब्रंट हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पांचवें, एलीसा हीली छठे और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन सातवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलीसा पेरी आठवें, हेली मैथ्यूज नौवें और जेमिमा रोड्रिगेज दसवें स्थान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *