फरीदकोट में डिवीजनल कमिश्नर ने संभाला कार्यभार:पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया; बोले- सरकारी सेवाओं में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही

फरीदकोट में डिवीजनल कमिश्नर ने संभाला कार्यभार:पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया; बोले- सरकारी सेवाओं में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही

फरीदकोट में साल 2004 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरुण सेखड़ी ने मंगलवार को डिवीजनल कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। वह वर्तमान में डिवीजनल कमिश्नर फिरोजपुर के पद पर तैनात हैं और पंजाब सरकार द्वारा उन्हें फरीदकोट डिवीजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कार्यभार संभालने के बाद सेखड़ी ने डिवीजन से जुड़े प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रहे विकास प्रोजेक्टों, जन-कल्याणकारी योजनाओं और कार्यालयी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इससे पहले उनके फरीदकोट पहुंचने पर पुलिस की टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर, सहायक कमिश्नर (जनरल) गुरकिरनदीप सिंह और एसडीएम फरीदकोट मेजर डॉ. वरुण कुमार भी उपस्थित रहे। सरकारी सेवाओं में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही-कमिश्नर कमिश्नर अरुण सेखड़ी ने कहा कि फरीदकोट डिवीजन में प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू बनाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकारी सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में विकास कार्यों की गति तेज करने और जनता की शिकायतों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि फरीदकोट डिवीजन के समग्र और संतुलित विकास के लिए सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय से कार्य किया जाएगा तथा आम जनता को पारदर्शी, प्रभावी और जनहितैषी प्रशासन उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *