इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू के खिलाफ ED का चालान:अवैध डब्बा व्यापार और ऑनलाइन सट्टेबाजी से कमाए 404 करोड़ रुपए

इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू के खिलाफ ED का चालान:अवैध डब्बा व्यापार और ऑनलाइन सट्टेबाजी से कमाए 404 करोड़ रुपए

इंदौर कांग्रेस नेता विशाल उर्फ गोलू अग्निहोत्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चालान पेश कर दिया है। उनके करीबी तरुण श्रीवास्तव के खिलाफ भी चालान दाखिल किया है। यह चालान इंदौर स्थित ईडी की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश हुआ है। मामला अवैध डब्बा व्यापार और ऑनलाइन सट्टेबाजी के गिरोह से जुड़ा है, जिसकी गतिविधियां इंदौर, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई और दुबई तक फैली थीं। इस पूरे नेटवर्क से करीब 404 करोड़ रुपए की कमाई की गई थी। गोलू संचालक, तरुण संभालता था लेन-देन
ईडी की जांच में सामने आया कि विशाल उर्फ गोलू अग्निहोत्री इस नेटवर्क का मुख्य संचालक था, जबकि तरुण श्रीवास्तव उसकी मदद करता था। तरुण दिन-प्रतिदिन के वित्तीय संचालन और फर्जी खातों को संभालता था। नेटवर्क में श्रीनिवासन रामासामी ने फर्जी ट्रेडिंग और MT5 सर्वरों को कॉन्फिगर किया था। समानांतर सट्टेबाजी नेटवर्क में धवल देवराज जैन ने भूमिगत प्लेटफॉर्म LotusBook247 का संचालन किया। धर्मेश रजनीकांत त्रिवेदी ने ऑफशोर इकाई iBull Capital का प्रबंधन किया, जबकि निधि चंदनानी ने दुबई स्थित संरचनाओं के माध्यम से कैश फ्लो और हेर-फेर में सहायता की। नकली ट्रेड और अवैध प्लेटफॉर्म से 404.46 करोड़ की आय
जांच में पाया कि ग्राहकों को नकली ट्रेड दिखाए गए थे। V Money और 8Stock Height जैसे प्लेटफॉर्म पर ट्रेड किसी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज से नहीं किए गए थे। वहीं, LotusBook247 और 11Starss जैसे सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म गुमनाम खातों और एन्क्रिप्टेड संचार के जरिए संचालित किए जा रहे थे। हेरफेर किए गए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों और अनियमित व्हाइट-लेबल एप्लिकेशन से 404.46 करोड़ रुपए की आपराधिक आय का पता चला है। 34.26 करोड़ की संपत्तियां कुर्क
ईडी ने 34.26 करोड़ रुपए की संपत्तियां अस्थायी रूप से कुर्क की थीं। इसमें 28.60 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां, 3.83 करोड़ रुपए की चल संपत्तियां, 1.83 करोड़ रुपए बैंक और डीमैट खातों में शामिल हैं। ईडी ने 4.77 करोड़ की लग्जरी घड़ियां जब्त कीं
तलाशी के दौरान 5.21 करोड़ रुपए से अधिक नकद, 59.9 किलोग्राम चांदी की छड़ें और 100 ग्राम सोने की छड़ जब्त की गई। इसके अलावा 1.94 करोड़ रुपए के आभूषण और 4.77 करोड़ रुपए की लग्जरी घड़ियां भी जब्त की गईं। 41 लाख रुपए से अधिक की क्रिप्टोकरेंसी होल्डिंग्स को फ्रीज किया गया। ये सभी संपत्तियां गिरोह की अवैध गतिविधियों से अर्जित बताई गई हैं। दिसंबर 2024 में गोलू के यहां पड़ा था छापा
ईडी मुंबई ने जुलाई 2025 में डिब्बा कारोबारियों और ऑनलाइन सट्टेबाजों पर छापेमारी की थी, जिसकी कड़ी इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री से जुड़ी पाई गई। इससे पहले दिसंबर 2024 में इंदौर में गोलू के ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे थे। इसके बाद 9 जनवरी 2025 को लसूडिया थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसी छापे और एफआईआर के आधार पर मुंबई में कार्रवाई की गई। 5 फीसदी हिस्सेदारी पर लिए थे एप के अधिकार
दिसंबर 2024 में गोलू अग्निहोत्री और उनके मित्र तरुण श्रीवास्तव जांच के दायरे में आए थे। जांच में सामने आया कि अवैध डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म व्हाइट-लेबल एप के जरिए संचालित किए जा रहे थे, जिनमें प्रॉफिट में हिस्सेदारी दी जाती थी। ईडी के अनुसार, गोलू वी मनी और 11 स्टार्स एप के जरिए लाभ कमाने वालों में शामिल था। उसने LotusBook सट्टा प्लेटफॉर्म के एडमिन अधिकार 5 प्रतिशत लाभ के आधार पर हासिल किए थे। धवल जैन को ट्रांसफर किए एडमिन अधिकार
बाद में गोलू अग्निहोत्री ने ये एडमिन अधिकार धवल देवराज जैन को ट्रांसफर कर दिए। इसमें गोलू ने अपने पास 0.125 प्रतिशत और जैन को 4.875 प्रतिशत हिस्सेदारी दी। इसके बाद जैन ने अपने साथी जॉन स्टेट्स उर्फ पांडे के साथ एक व्हाइट-लेबल प्लेटफॉर्म तैयार किया, जिसे गोलू को 11 स्टार्स संचालन के लिए दिया गया। जांच में सामने आए ये एप और नाम
ईडी की जांच में वी मनी, 11 स्टार्स, वीएम ट्रेडिंग, स्टैंडर्ड ट्रेड्स लिमिटेड, आईबुल कैपिटल, लोटसबुक और गेमबेट लीग जैसे एप सामने आए हैं। ईडी ने नेटवर्क में शामिल हवाला और फंड संचालकों की पहचान कर ली है। हवाला कारोबारी के तौर पर मयूर पंड्या का नाम सामने आया है। इंदौर छापे में हथियार और नकदी बरामद
ईडी ने 18 दिसंबर को तरुण श्रीवास्तव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। तरुण लसूडिया स्थित 511 सिंगापुर टाउनशिप का निवासी है। छापेमारी के दौरान उसके घर से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा 98 लाख रुपए नकद, 46 हजार रुपए की विदेशी मुद्रा और 59.90 किलो वजन की दो चांदी की सिल्लियां मिलीं, जिनकी कीमत 54.38 लाख रुपए बताई गई। इंदौर पुलिस की FIR से शुरू हुई जांच
ईडी ने इंदौर पुलिस की एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। यह एफआईआर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं 319(2) और 318(4) के तहत दर्ज थी। जांच में आरोपियों का संबंध मुंबई के एन.एम. जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज केस से भी पाया गया। उस केस में आईपीसी, महाराष्ट्र जुआ निषेध अधिनियम और आईटी एक्ट की संबंधित धाराएं लगी थीं। जांच में फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटें और हवाला नेटवर्क के सक्रिय होने की पुष्टि हुई थी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *