कमीशन मांगने वाले तीनों विधायक 6 जनवरी को विधानसभा तलब:’BAP’ विधायक से 7 जनवरी को पूछताछ, कमेटी सभापति बोले- वीडियो की करा सकते हैं एफएसएल जांच

कमीशन मांगने वाले तीनों विधायक 6 जनवरी को विधानसभा तलब:’BAP’ विधायक से 7 जनवरी को पूछताछ, कमेटी सभापति बोले- वीडियो की करा सकते हैं एफएसएल जांच

एमएलए फंड में कमीशन मांगने वाले तीनों विधायकों को विधानसभा की सदाचार कमेटी ने फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। सदाचार कमेटी ने तीनों विधायकों को नोटिस जारी कर 6 जनवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनिता जाटव और बयाना की निर्दलीय एलएलए ऋतु बनावत को एक ही दिन पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं BAP विधायक जयकृष्ण पटेल को भी सदाचार कमेटी ने नोटिस जारी कर 7 जनवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है। पटेल के केस की जांच करने वाले एसीबी के जांच अधिकारी को भी बुलाया है। BAP विधायक जयकृष्ण पटेल को मई में रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा था। वहीं सदाचार कमेटी के सभापति कैलाश वर्मा ने कहा- जरूरत पड़ने पर स्टिंग के वीडियो को एफएसएल जांच के लिए भी भेज सकते हैं। हालांकि अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ। पिछली बार पूछताछ में तीनों विधायक बेगुनाही के सबूत पेश नहीं कर पाए, समय मांगा था
तीनों विधायकों को सदाचार कमेटी ने 19 दिसंबर को विधानसभा तलब करके वन-टू-वन पूछताछ की थी। तीनों विधायकों से कमेटी ने कमीशन मांगने से जुड़े सवाल किए थे। तीनों विधायक उस दिन बेगुनाही के सबूत नहीं दे पाए थे। उस वक्त तीनों ने बेगुनाही के सबूत पेश करने के लिए समय मांगा था। रेवंतराम डांगा ने 15 दिन, अनीता ने 7 दिन और ऋतु ने 10 दिन का समय मांगा था, जिसे कमेटी ने मंजूर कर लिया था। अब तीनों विधायकों को अलग-अलग दिन पूछताछ के लिए बुलाने की बजाय एक ही दिन 6 जनवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है। सदाचार कमेटी के सभापति बोले- तीनों विधायकों को सबूतों के साथ आने को कहा
सदाचार कमेटी के सभापति कैलाश वर्मा ने कहा- कमेटी की बैठकें लगातार चल रही है। इन मामलों में जितने अच्छे तरीके से अनुसंधान हो सकता है, तथ्यात्मक रिपोर्ट आ सकती है, उसके बारे में निरंतर कमेटी काम कर रही है। आज भी बैठक हुई है। कल भी बैठक की थी। हमने तीनों विधायकों को नोटिस जारी करने का फैसला किया और तीनों को 6 जनवरी को तलब किया है। वर्मा ने कहा- तीनों विधायकों ने अलग-अलग समय मांगा था। उसके हिसाब से वक्त देते हुए कमेटी ने नोटिस जारी कर पूरे सबूतों, दस्तावेजों और ऑडियो-वीडियो के साथ तैयारी से आने को कहा है। विधायकों के पास जो रिपोर्ट्स और लिखित में जो देना चाहते हैं। वीडियो या अन्य चीज पेश करना चाहते हैं, वे दे सकते हैं। जरूरत पड़ी तो स्टिंग का वीडियो एफएसएल जांच के लिए भी भेज सकते हैं
कैलाश वर्मा ने कहा- स्टिंग करने वाले पत्रकार से हमें वीडियो मिला है। विधायक अगर यह दावा करते हैं कि वीडियो में उनकी आवाज नहीं है या काट-छांट है तो हम जरूरत पड़ने पर स्टिंग के वीडियो को एफएसएल जांच के लिए भी भेज सकते हैं। अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ। तीनों विधायकों की बाकी रिपोर्ट आने के बाद समिति सभी तथ्यों का अध्ययन करेगी। इसके बाद ही आगे फैसला करेंगे। ​बजट सत्र से पहले रिपोर्ट तैयार कर सकती है समिति
विधानसभा का बजट सत्र जनवरी के आखिर में शुरू होगा। सदाचार कमेटी बजट सत्र तक कमीशन मांगने वाले विधायकों और बीएपी विधायक रिश्वत मामले में रिपोर्ट तैयार कर सकती है। 6 जनवरी को ​तीनों विधायकों से पूछताछ के बाद कमेटी अगर संतुष्ट नहीं होती है तो उन्हें फिर नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। इसके बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी। यह खबर भी पढ़ें… राजस्थान- 3 विधायक कमीशन की डील करते कैमरे में कैद:कांग्रेस की अनीता ने 50,000 लिए, बीजेपी के डांगा बोले-40% दो; निर्दलीय ऋतु से 40 लाख की डील विधायक निधि में भ्रष्टाचार पर भास्कर पहली बार अब तक का सबसे बड़ा खुलासा कर रहा है। इसमें विकास कार्यों की अनुशंसा करने के नाम पर विधायक 40% कमीशन ले रहे हैं। इसे उजागर करने के लिए भास्कर रिपोर्टर ने एक डमी फर्म का प्रोपराइटर बनकर विधायकों से संपर्क किया। (पूरी खबर पढ़ें) कमीशन मांगने वाले 3 MLA का विधायक फंड रोका:विधानसभा की सदाचार समिति करेगी जांच, कांग्रेस-भाजपा ने भी दिया नोटिस विधायक कोष से अनुशंसा करने के नाम पर कमीशन मांगने वाले विधायकों के एमएलए लैड खाते सरकार ने सीज कर दिए हैं।आरोपी विधायक भास्कर के स्टिंग ऑपरेशन में डील करते हुए कैमरे में कैद हुए थे। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के लिए राज्य के मुख्य सतर्कता आयुक्त (अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग) की अध्यक्षता में मुख्य सचिव, डीजीपी की उच्च समिति बनाई है। (पूरी खबर पढ़ें) खींवसर MLA डांगा बोले- बीमार हूं, थोड़ा समय चाहिए:कमीशन मांगने वाले तीनों विधायक नहीं दे पाए सबूत; अनीता और ऋतु बनावत ने भी समय मांगा विधायक फंड में कमीशन मांगने के मामले में विधानसभा की सदाचार कमेटी ने आज तीनों विधायकों से पूछताछ की। सबसे पहले बयाना से निर्दलीय ऋतु बनावत, फिर कांग्रेस MLA अनीता जाटव और आखिर में खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा से वन-टू-वन सवाल किए गए। कमेटी के सभापति कैलाश वर्मा के सामने खींवसर विधायक ने कहा- मैं अभी बीमार हूं, थोड़ा समय चाहिए। (पूरी खबर पढ़ें)

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *