बदायूं में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान महाराणा प्रताप चौक पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने दीपू दास की निर्मम हत्या का जिक्र करते हुए इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने फ्लैग मार्च भी निकाला। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। विहिप नेताओं ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। इसके साथ ही, भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकालने की मांग भी उठाई गई। यह पूरा प्रदर्शन बदायूं के महाराणा प्रताप चौक पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति सामान्य बनी रही।


