धौलपुर में जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा राजकीय महात्मा गांधी सिटी कोतवाली स्कूल में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत और शैलेंद्र वर्मा ने छात्रों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को ‘गोल्डन आवर्स’ के महत्व के बारे में भी बताया गया। उन्हें जानकारी दी गई कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाता है, तो सरकार द्वारा उसे प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल रमा परमार ने ऐसे आयोजनों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में सहायक होते हैं और उन्हें महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं से अवगत कराते हैं। प्रधानाचार्य ने परिवहन विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अजय बघेल भी उपस्थित रहे।


