जयपुर में नीरजा मोदी स्कूल की स्टूडेंट अमायरा के सुसाइड मामले में स्कूल ने दो टीचर्स को निकाल दिया है। इनमें अमायरा की क्लास टीचर पुनीता शर्मा और मैथ्स की टीचर रचना हैं। सीबीएसई ने घटना के लिए बुलिंग और टीचर-मैनेजमेंट की ओर से इस पर ध्यान नहीं देने को कारण माना था। इसके बावजूद शिक्षा विभाग के नोटिस में बुलिंग का कोई जिक्र नहीं है। दरअसल, 9 साल की अमायरा ने एक नवंबर 2025 को स्कूल बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था।
जिस दिन रिपोर्ट सौंपी, उसी दिन एक्शन मामला सीबीएसई और राज्य शिक्षा विभाग दोनों स्तर पर जांच के दायरे में है। शिक्षा विभाग ने भी इस मामले में अपनी जांच पूरी कर उच्च अधिकारियों और शिक्षा मंत्री को सोमवार को रिपोर्ट सौंप दी है। राज्य शिक्षा विभाग को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के मामले में केवल एनओसी जारी करने का अधिकार होता है। हालांकि जांच रिपोर्ट में सामने आई खामियों के आधार पर विभाग ने स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा है। जिस दिन ये रिपोर्ट सौंपी गई है, उसी दिन स्कूल ने दो टीचर्स को स्कूल से निकालने की बात सामने आई।
स्कूल को दिया था कारण बताओ नोटिस केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 20 नवंबर को नीरजा मोदी स्कूल को शो कॉज नोटिस जारी किया था। नोटिस में स्कूल प्रबंधन से एक महीने (20 दिसंबर) के भीतर पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा गया था। सूत्रों के अनुसार- स्कूल प्रबंधन ने निर्धारित समय से पहले ही सीबीएसई को अपना जवाब सौंप दिया है। फिलहाल, सीबीएसई की गठित समिति स्कूल की रिपोर्ट और जांच निष्कर्षों की समीक्षा कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा। अमायरा को बुलिंग को परेशान करने की बात आई थी सामने दरअसल, एक नवंबर को नीरजा मोदी स्कूल की कक्षा 4 की स्टूडेंट अमायरा ने स्कूल की चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था। अमायरा के परिजनों ने आरोप लगाया था कि स्कूल परिसर में अन्य छात्रों की ओर से उसे लगातार बुलिंग किया जा रहा था, जिसकी शिकायत के बावजूद स्कूल प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई। पूरी खबर पढ़िए… …. अमायरा सुसाइड से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए- अमायरा सुसाइड केस: नीरजा मोदी स्कूल CBSE जांच में दोषी:बुलिंग की शिकायतों को अनसुना किया, सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका, नोटिस जारी
जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल को अमायरा सुसाइड केस में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने जांच में दोषी माना है। (पढ़िए पूरी खबर)
अमायरा सुसाइड- क्लास और मैथ्स टीचर को स्कूल ने निकाला:51 दिन पहले हुई थी मौत, आरोप- बच्चे परेशान कर रहे थे, शिक्षकों ने इग्नोर किया


