अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय नाहटा चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ओपीडी, एक्स-रे कक्ष, ईसीजी, लैब, मेडिकल वार्ड, आईसीयू और गायनिक वार्ड का दौरा किया। उन्होंने इन सभी विभागों में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। दवाओं की उपलब्धता जांची चौहान ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत रोगियों को दी जा रही दवाओं की उपलब्धता की स्थिति भी जांची। एनसीडी (नॉन कम्युनिकेबल डिजीज) कक्ष का अवलोकन करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी मरीजों की शुगर और रक्तचाप की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए। इसका उद्देश्य समय पर रोगों की पहचान कर उचित उपचार प्रदान करना है। सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने वार्डों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण में बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन को आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर सतर्क रहने का भी निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात उनके साथ मौजूद रहे।


