कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र में गोरहा नहर के किनारे एक बालू से भरे ट्रैक्टर ने स्कूल जा रही छात्राओं के ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार दो छात्राओं सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान 15 वर्षीय उर्वशी, उसके पिता सत्यकिशोर और 15 वर्षीय नेहा के रूप में हुई है। उर्वशी और नेहा दोनों हरनाथपुर स्थित डी.एस. इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्राएं हैं। घटना के समय सत्यकिशोर अपनी बेटी उर्वशी को ई-रिक्शा से स्कूल छोड़ने जा रहे थे। यह दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे हुई, जब पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बालू से भरे ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।


