बिहार में सर्दी का सितम जारी है। पटना में कोहरा है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से लौटने के बाद एक्शन में हैं। अपने बयानों को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी फिर सुर्खियों में हैं, अबकी बार वो लोगों को शराब पीने का तरीका और इसके फायदे समझाते नजर आए। सांसद पप्पू यादव बेटे सार्थक रंजन की सफलता से इतने खुश है कि उन्होंने पूरे गांव को ही भोज दे डाला। इन सबके बीच बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार पटना पहुंच रहे हैं। बिहार पॉलिटिकल अपडेट्स में प्रदेश की राजनीति से जुड़े उठापटक और सियासी बयानबाजी पढ़िए.. कोहरे के बीच पटना घूमने निकले मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह पटना में घना कोहरा रहा और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में नजर आए। CM नीतीश कुमार ने आज सुबह करीब 9:30 बजे अपने आवास से निकलकर पटना की सड़कों पर दौरा किया। नीतीश कुमार सीएम हाउस से सीधे मंत्री विजय चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी के आवास पहुंचे। दोनों से करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। इसके अलावा उन्होंने अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार से भी मुलाकात की। दिल्ली से वापसी के बाद इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। दरअसल, सोमवार को नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी। दोनों से अलग-अलग बंद कमरे में बातचीत हुई। सियासी गलियारों में इसे एक औपचारिक मुलाकात नहीं, बल्कि दिल्ली में हुई अहम बातचीत मानी जा रही है। इसके बाद पार्टी के दो मंत्रियों से मुलाकात को रणनीतिक मंथन माना जा रहा है। माना जा रहा है कि दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह से हुई बातचीत के मुद्दों पर ही मुख्यमंत्री ने अपने दोनों वरिष्ठ मंत्रियों से राय-मशविरा किया है। मांझी बोले- बड़े लोग शराब पीते हैं, पीने से उन्नति होती है केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। गयाजी में हम के संरक्षक ने शराबबंदी पर कहा, ‘शराब अगर सही से पी जाए तो उन्नति होगी। बड़े लोग भी पीते हैं। 10 बजे रात के बाद मर्द-औरत सब पीते हैं, तो वो प्रतिष्ठित कहलाते हैं।’ मांझी गयाजी के अतरी में महादलित लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि जबतक दशरथ मांझी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नहीं होंगे, वो मांग उठाते रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि वो NDA और पीएम मोदी को छोड़ने वाले नहीं है। बेटे के IPL टीम में चुने जाने की खुशी में पप्पू यादव ने गांव को दिया भोज पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अपने बेटे सार्थक रंजन के आईपीएल टीम में चुने जाने की खुशी में गांव में भोज दिया। मेन्यू में दाल मखनी-चावल के साथ दही-पूड़ी था। इसके साथ ही पप्पू यादव ने गरीबों में चादर बांटे। आईपीएल मिनी ऑक्शन में केकेआर ने लोकसभा सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को भी खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। सार्थक को केकेआर ने 30 लाख के बेस प्राइस में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। सार्थक अब शाहरुख खान की टीम की ओर से आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। सार्थक ने अबतक 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और साथ ही 5 टी 20 मैच खेले हैं। बिहार की राजनीति से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…. बिहार में सर्दी का सितम जारी है। पटना में कोहरा है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से लौटने के बाद एक्शन में हैं। अपने बयानों को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी फिर सुर्खियों में हैं, अबकी बार वो लोगों को शराब पीने का तरीका और इसके फायदे समझाते नजर आए। सांसद पप्पू यादव बेटे सार्थक रंजन की सफलता से इतने खुश है कि उन्होंने पूरे गांव को ही भोज दे डाला। इन सबके बीच बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार पटना पहुंच रहे हैं। बिहार पॉलिटिकल अपडेट्स में प्रदेश की राजनीति से जुड़े उठापटक और सियासी बयानबाजी पढ़िए.. कोहरे के बीच पटना घूमने निकले मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह पटना में घना कोहरा रहा और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में नजर आए। CM नीतीश कुमार ने आज सुबह करीब 9:30 बजे अपने आवास से निकलकर पटना की सड़कों पर दौरा किया। नीतीश कुमार सीएम हाउस से सीधे मंत्री विजय चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी के आवास पहुंचे। दोनों से करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। इसके अलावा उन्होंने अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार से भी मुलाकात की। दिल्ली से वापसी के बाद इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। दरअसल, सोमवार को नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी। दोनों से अलग-अलग बंद कमरे में बातचीत हुई। सियासी गलियारों में इसे एक औपचारिक मुलाकात नहीं, बल्कि दिल्ली में हुई अहम बातचीत मानी जा रही है। इसके बाद पार्टी के दो मंत्रियों से मुलाकात को रणनीतिक मंथन माना जा रहा है। माना जा रहा है कि दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह से हुई बातचीत के मुद्दों पर ही मुख्यमंत्री ने अपने दोनों वरिष्ठ मंत्रियों से राय-मशविरा किया है। मांझी बोले- बड़े लोग शराब पीते हैं, पीने से उन्नति होती है केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। गयाजी में हम के संरक्षक ने शराबबंदी पर कहा, ‘शराब अगर सही से पी जाए तो उन्नति होगी। बड़े लोग भी पीते हैं। 10 बजे रात के बाद मर्द-औरत सब पीते हैं, तो वो प्रतिष्ठित कहलाते हैं।’ मांझी गयाजी के अतरी में महादलित लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि जबतक दशरथ मांझी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नहीं होंगे, वो मांग उठाते रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि वो NDA और पीएम मोदी को छोड़ने वाले नहीं है। बेटे के IPL टीम में चुने जाने की खुशी में पप्पू यादव ने गांव को दिया भोज पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अपने बेटे सार्थक रंजन के आईपीएल टीम में चुने जाने की खुशी में गांव में भोज दिया। मेन्यू में दाल मखनी-चावल के साथ दही-पूड़ी था। इसके साथ ही पप्पू यादव ने गरीबों में चादर बांटे। आईपीएल मिनी ऑक्शन में केकेआर ने लोकसभा सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को भी खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। सार्थक को केकेआर ने 30 लाख के बेस प्राइस में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। सार्थक अब शाहरुख खान की टीम की ओर से आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। सार्थक ने अबतक 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और साथ ही 5 टी 20 मैच खेले हैं। बिहार की राजनीति से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….


