लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसना टोला में सोमवार रात 19 वर्षीय छात्र ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रवि रंजन सिंह, पिता स्वर्गीय श्याम बिहारी सिंह के रूप में हुई है। रवि मनिका डिग्री कॉलेज में बीए का छात्र था। परिजनों के अनुसार सोमवार रात उसने घर पर खाना नहीं खाया और सीधे अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला, तो परिजनों को शक हुआ। कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद अनहोनी की आशंका हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस, दरवाजा तोड़ निकाला शव परिजनों ने पहले आसपास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। फिर मनिका थाना को सूचित किया। सूचना मिलते ही मनिका थाना के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, तो अंदर का दृश्य देख सभी स्तब्ध रह गए। रवि कमरे में फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को नीचे उतारा और कब्जे में लिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पढ़ाई के साथ करता था काम रवि पढ़ाई के साथ-साथ कार वॉशिंग का काम भी करता था और अपनी कमाई से परिवार की आर्थिक मदद करता था। घटना के समय उसके कान में ब्लूटूथ लगा हुआ था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी से बातचीत कर रहा था। हालांकि पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। मृतक की मां कुनिल कुंवर स्वास्थ्य सहिया के पद पर कार्यरत हैं। रवि तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी असमय मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में मातम पसरा हुआ है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसना टोला में सोमवार रात 19 वर्षीय छात्र ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रवि रंजन सिंह, पिता स्वर्गीय श्याम बिहारी सिंह के रूप में हुई है। रवि मनिका डिग्री कॉलेज में बीए का छात्र था। परिजनों के अनुसार सोमवार रात उसने घर पर खाना नहीं खाया और सीधे अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला, तो परिजनों को शक हुआ। कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद अनहोनी की आशंका हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस, दरवाजा तोड़ निकाला शव परिजनों ने पहले आसपास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। फिर मनिका थाना को सूचित किया। सूचना मिलते ही मनिका थाना के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, तो अंदर का दृश्य देख सभी स्तब्ध रह गए। रवि कमरे में फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को नीचे उतारा और कब्जे में लिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पढ़ाई के साथ करता था काम रवि पढ़ाई के साथ-साथ कार वॉशिंग का काम भी करता था और अपनी कमाई से परिवार की आर्थिक मदद करता था। घटना के समय उसके कान में ब्लूटूथ लगा हुआ था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी से बातचीत कर रहा था। हालांकि पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। मृतक की मां कुनिल कुंवर स्वास्थ्य सहिया के पद पर कार्यरत हैं। रवि तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी असमय मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में मातम पसरा हुआ है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।


