Mattress Cleaning Tips At Home: बैडशीट बदलने से ही बात नहीं बनेगी, कभी-कभी गद्दों की सफाई भी जरूरी है। सालों से बेड पर पड़े गद्दे धूल खा रहे हैं और पीले पड़ चुके हैं तो उन्हें चमकाने के लिए ये आसान तरीका अपना सकते हैं। गद्दे पर लगा एक एक निशान गायब हो जाएगा।
होटलों में ऐसे साफ करते हैं गद्दे पर लगे दाग, आप भी इस ट्रिक से घर के गद्दों को कर सकते हैं Clean, नए जैसे चमकने लगेंगे


