हापुड़ के कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित नवीन मंडी में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। इस घटना में बारदाने की तीन दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। गनीमत रही कि हादसे के वक्त मंडी परिसर में भीड़ न होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह अचानक मंडी से धुआं उठता दिखाई दिया, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर कर्मियों ने आग को आसपास की अन्य दुकानों तक फैलने से रोक लिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। आग लगने से बारदाने की दुकानों में रखा प्लास्टिक, बोरे और अन्य ज्वलनशील सामग्री पूरी तरह जल गई। अनुमान है कि इस हादसे में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। घटना की सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है। सीएफओ अजय शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट कारण सामने आएगा। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।


