भोजपुर में भांजे के जन्मदिन पर मामा को लगी गोली:डांस प्रोग्राम में गांव के लड़के ने की हर्ष फायरिंग, सीने में लगी बुलेट

भोजपुर में भांजे के जन्मदिन पर मामा को लगी गोली:डांस प्रोग्राम में गांव के लड़के ने की हर्ष फायरिंग, सीने में लगी बुलेट

भोजपुर में सोमवार देर रात भांजे के जन्मदिन पर मामा को गोली लग गई। नाच पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग हुई है। गोली लगने युवक घायल हो गया। इलाज के लिए आनन-फानन में परिजन अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से प्राछमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना पीरो थाना क्षेत्र के संभल टोला की है। घायल की पहचान वार्ड-1 निवासी हरी सिंह यादव के पुत्र अखिलेश कुमार यादव(29) के तौर पर हुई है। बाएं साइड सीने में बुलेट लगी है। हालांकि टी-शर्ट पर बने ईगल के लोगो के कारण गोली की रफ्तार कुछ कम हो गई, जिससे वह सीने के ऊपरी हिस्से में जाकर फंस गई और जान बच गई।
गोली सीधे आकर सीने में लगी अखिलेश ने बताया कि मेरे भांजा लवकुश का जन्मदिन था। इस मौके पर उसके गांव में नाच पार्टी का आयोजन किया गया था। परिवार के सभी सदस्य और ग्रामीण खाना खाने के बाद नाच देख रहे थे। मैं साइड में खड़ा था। अचानक गांव के ही एक युवक ने कमर से पिस्टल निकालकर डांसर को देखते हुए हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सीधे सीने में आ लगी। लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। परिजन और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल लाया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में कानून का पालन करें और हर्ष फायरिंग से दूर रहें। भोजपुर में सोमवार देर रात भांजे के जन्मदिन पर मामा को गोली लग गई। नाच पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग हुई है। गोली लगने युवक घायल हो गया। इलाज के लिए आनन-फानन में परिजन अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से प्राछमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना पीरो थाना क्षेत्र के संभल टोला की है। घायल की पहचान वार्ड-1 निवासी हरी सिंह यादव के पुत्र अखिलेश कुमार यादव(29) के तौर पर हुई है। बाएं साइड सीने में बुलेट लगी है। हालांकि टी-शर्ट पर बने ईगल के लोगो के कारण गोली की रफ्तार कुछ कम हो गई, जिससे वह सीने के ऊपरी हिस्से में जाकर फंस गई और जान बच गई।
गोली सीधे आकर सीने में लगी अखिलेश ने बताया कि मेरे भांजा लवकुश का जन्मदिन था। इस मौके पर उसके गांव में नाच पार्टी का आयोजन किया गया था। परिवार के सभी सदस्य और ग्रामीण खाना खाने के बाद नाच देख रहे थे। मैं साइड में खड़ा था। अचानक गांव के ही एक युवक ने कमर से पिस्टल निकालकर डांसर को देखते हुए हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सीधे सीने में आ लगी। लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। परिजन और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल लाया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में कानून का पालन करें और हर्ष फायरिंग से दूर रहें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *