भोपाल में आज विधायकों को देंगे पेपरलेस वर्किंग की ट्रेनिंग:विधानसभा में ऑनलाइन काम करना सिखाएंगे दिल्ली के एक्सपर्ट

भोपाल में आज विधायकों को देंगे पेपरलेस वर्किंग की ट्रेनिंग:विधानसभा में ऑनलाइन काम करना सिखाएंगे दिल्ली के एक्सपर्ट

मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्रवाई अब ऑनलाइन होगी। राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA) के तहत विधायकों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंगलवार को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक विधायकों को संसदीय कार्य मंत्रालय दिल्ली के एक्सपर्ट ट्रेनिंग देंगे। देश की विधायी व्यवस्था को आधुनिक, पारदर्शी और तकनीक-आधारित बनाने की दिशा में विधानसभाओं में भी इसे शुरू कर रहा है। इस परियोजना के जरिए देश की संसद और सभी राज्यों की विधानसभाओं को पूरी तरह पेपर लेस बनाया जा रहा है। NeVA परियोजना क्या है?
NeVA यानी नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से संसद और विधानसभाओं की पूरी कार्यवाही ऑनलाइन और रियल-टाइम तरीके से संचालित की जाती है। इसमें विधानसभा के प्रश्न, विधेयक, ध्यानाकर्षण, कार्यसूची, रिपोर्ट, मतदान, उपस्थिति की जानकारी ऑनलाइन रहती है। यह परियोजना “वन नेशन-वन एप्लिकेशन” के सिद्धांत पर आधारित है, ताकि देश की सभी विधानसभाएं एक समान डिजिटल प्रणाली पर काम करें।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *