मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने के विरोध में शहर व ग्रामीण जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजाद चौक पर धरना देकर केंद्र सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार शंकर मेनन, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और प्रमोद दुबे सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


