बीकानेर| अधिवक्ता पं. लक्ष्मी नारायण पुरोहित की 21वीं पुण्यतिथि पर नारायण पुरोहित परिवार की ओर से 28 दिसंबर को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जस्सूसर गेट के अन्दर किया जाएगा। संस्थापक सत्तानंद नारायण पुरोहित ने बताया कि शिविर में डॉ. श्रीधर नारायण, डॉ. राजीव नारायण, डॉ. कंचन पुरोहित, डॉ. प्रियाश्री जोशी, डॉ. विजय प्रताप, डॉ. राहुल हर्ष, डॉ.सौरभ पुरोहित, डॉ. प्रिया व्यास, डॉ.अभिषेक व्यास एवं डॉ. सुधांशु व्यास जैसे चिकित्सक भी उपस्थित होकर निशुल्क सेवाएं देंगे।


