हाथी के हमले में मौत होने पर परिजन को मिलती है चार लाख की सहायता राशि

हाथी के हमले में मौत होने पर परिजन को मिलती है चार लाख की सहायता राशि

खड़गपुर| पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत सालबनी थाना क्षेत्र के सालबनी टॉकशाल के चोयाशोल इलाके में हाथी के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत फैल है। हाथी देखने गए एक युवक पर उसने हमला कर दिया। हमले के दौरान 30 वर्षीय स्थानीय युवक अभिजीत महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी हो कि मेदिनीपुर वन विभाग के आड़ाबाड़ी रेंज के अंतर्गत चोयाशोल जंगल में छह हाथियों का एक झुंड पहुंचा। हाथियों के आने की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जंगल के सामने इकट्ठा हो गए। कुछ लोग शोर-शराबा करके हाथियों को जंगल की ओर भगाने की कोशिश करने लगे, वहीं कुछ लोगों द्वारा हाथियों को उकसाया भी गया। इसी दौरान हाथियों ने पलटकर हमला कर दिया, जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के तुरंत बाद वनकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सालबनी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। वन विभाग और पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि घने कोहरे के कारण हाथियों की गतिविधि ठीक से समझ नहीं आ रही है। आड़ाबाड़ी रेंज के रेंज ऑफिसर बाबूलाल मांडी ने बताया इस समय आड़ाबाड़ी रेंज में लगभग 30 हाथी मौजूद हैं। टॉकसाल इलाके में छह हाथियों का दल मौजूद है। हाथियों के हमले में किसी व्यक्ति की मौत होने पर उसके परिजनों को चार लाख रुपए तक मुआवजा देने का प्रावधान है। साथ ही साधारण रूप से घायल होने पर 25 हजार, गंभीर रूप से घायल होने पर ढेड़ लाख और अपंग होने पर तीन लाख 25 हजार रुपए मुआवजा दिया जाता है। वहीं, खुले में भेड़्र-बकरी की मौत होने पर पांच हजार एवं बछड़ा बाछी का आठ हजार रुपए मुआवजा दिया जाता है। हाथियों से सुरक्षा को लेकर बनाई गई क्यूआरटी : जानकारी हो कि हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग द्वारा क्यूआरटी का गठन किया गया है। क्षेत्र में जंगली हाथियों द्वारा उत्पात मचाने की सूचना मिलने पर तत्काल यह टीम मौके पर रवाना हो जाती है। मिली जानकारी के मुताबिक टीम में कुल 23 सदस्य शामिल हैं, जिसमें तीन चालक हैं। खड़गपुर| पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत सालबनी थाना क्षेत्र के सालबनी टॉकशाल के चोयाशोल इलाके में हाथी के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत फैल है। हाथी देखने गए एक युवक पर उसने हमला कर दिया। हमले के दौरान 30 वर्षीय स्थानीय युवक अभिजीत महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी हो कि मेदिनीपुर वन विभाग के आड़ाबाड़ी रेंज के अंतर्गत चोयाशोल जंगल में छह हाथियों का एक झुंड पहुंचा। हाथियों के आने की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जंगल के सामने इकट्ठा हो गए। कुछ लोग शोर-शराबा करके हाथियों को जंगल की ओर भगाने की कोशिश करने लगे, वहीं कुछ लोगों द्वारा हाथियों को उकसाया भी गया। इसी दौरान हाथियों ने पलटकर हमला कर दिया, जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के तुरंत बाद वनकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सालबनी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। वन विभाग और पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि घने कोहरे के कारण हाथियों की गतिविधि ठीक से समझ नहीं आ रही है। आड़ाबाड़ी रेंज के रेंज ऑफिसर बाबूलाल मांडी ने बताया इस समय आड़ाबाड़ी रेंज में लगभग 30 हाथी मौजूद हैं। टॉकसाल इलाके में छह हाथियों का दल मौजूद है। हाथियों के हमले में किसी व्यक्ति की मौत होने पर उसके परिजनों को चार लाख रुपए तक मुआवजा देने का प्रावधान है। साथ ही साधारण रूप से घायल होने पर 25 हजार, गंभीर रूप से घायल होने पर ढेड़ लाख और अपंग होने पर तीन लाख 25 हजार रुपए मुआवजा दिया जाता है। वहीं, खुले में भेड़्र-बकरी की मौत होने पर पांच हजार एवं बछड़ा बाछी का आठ हजार रुपए मुआवजा दिया जाता है। हाथियों से सुरक्षा को लेकर बनाई गई क्यूआरटी : जानकारी हो कि हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग द्वारा क्यूआरटी का गठन किया गया है। क्षेत्र में जंगली हाथियों द्वारा उत्पात मचाने की सूचना मिलने पर तत्काल यह टीम मौके पर रवाना हो जाती है। मिली जानकारी के मुताबिक टीम में कुल 23 सदस्य शामिल हैं, जिसमें तीन चालक हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *