बॉलीवुड के दबंग खान 27 दिसंबर को 60 साल के होने जा रहे हैं। इस उम्र में भी सलमान अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। 60वें बर्थडे से पहले सलमान ने फैंस के लिए फिटनेस से जुड़ी कुछ फोटो शेयर की हैं। फोटो देखकर कोई भी ये अनुमान नहीं लगा सकता कि 6 दिन बाद वो 60 साल के हो जाएंगे। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा है। वो लिखते हैं- ‘काश मैं 60 साल की उम्र में भी ऐसा ही दिखूं! बस 6 दिन बचे हैं।’ इन तस्वीरों में सलमान काले रंग की बनियान और ब्लू रंग के शॉर्ट्स पहने जिम में नजर आ रहे हैं। क्लीन शेव लुक में उन्होंने अपनी जबरदस्त टोन्ड बॉडी को दिखाया है। सलमान का ये लुक फैंस को खूब भा रहा है। फैंस उनके पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। उनके एक फैन ने लिखा- ‘आप सिर्फ अभी 30 के हुए हैं आपके जैसा कहीं भी कोई नहीं है।’ एक और फैन ने कमेंट किया- ‘फिटनेस आइकॉन।’ एक फैन ने लिखा- ‘जैसे पुरानी शराब की तरह बेहतर होते जा रहे हैं और बाइसेप्स ऐसे कि समय को ही बेंच-प्रेस कर दें’ वहीं, सलमान के बर्थडे पर उनके फैंस को एक स्पेशल तोहफा मिलने वाला है। एक्टर के इस खास दिन पर मेकर्स उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर जारी करने वाले हैं। बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, टीम इस वक्त टीजर पर काम कर रही ही। टीजर रिलीज से पहले मेकर्स कुछ पोस्टर भी जारी करने वाले हैं। ये पोस्टर्स 25-26 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।
बर्थडे से पहले सलमान ने फ्लॉन्ट की टोन्ड बॉडी:फोटो शेयर कर लिखा- काश मैं 60 में ऐसा ही दिखूं, फैंस बोले-आप पुरानी शराब की तरह


