लखनऊ में सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। वायरल वीडियो में कुछ युवक चलती लग्जरी कारों की खिड़कियों पर बैठकर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। गोमतीनगर विस्तार थाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो गोमतीनगर विस्तार इलाके में जनेश्वर मिश्र पार्क के पास जी-20 रोड का है। वीडियो में पांच से छह लग्जरी कारों का काफिला सड़क पर चलता दिख रहा है, जिसमें कुछ युवक कार की खिड़कियों पर बैठे हुए स्टंट कर रहे हैं। बीच-बीच में कारों को लहराते हुए भी देखा जा सकता है। इस दौरान सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि वीडियो पुलिस की जानकारी में है। कारों के नंबरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस तरह की स्टंटबाजी से न केवल अपनी जान खतरे में पड़ती है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है।


