ग्वालियर में सोमवार शाम एक युवक सरकारी मल्टी से नीचे गिरकर घायल हो गया। यह घटना बहोड़ापुर सागरताल स्थित मानपुर फेस-2 बिल्डिंग की है। बताया जा रहा है कि युवक किसी दोस्त से मिलने के लिए सरकारी मल्टी की दूसरी मंजिल पर गया था, जहां छत पर पैर फिसलने से वह नीचे गिर पड़ा। घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर के हजीरा स्थित न्यू कॉलोनी नंबर दो निवासी 24 वर्षीय निक्की पाल, पुत्र भान सिंह पाल, एक प्राइवेट फर्म में काम है। सोमवार शाम वह बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित सरकारी मल्टी मानपुर फेस-2 में रहने वाले अपने एक दोस्त से मिलने गया था। दोस्त से मिलकर लौटते समय छत पर पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उसकी स्थिति ठीक न होने के कारण उससे पूछताछ नहीं हो सकी है। पुलिस उसके स्वस्थ होने के बाद बयान दर्ज करेगी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी यह नहीं बता सका कि युवक किस मंजिल से गिरा। लोगों के अनुसार, उन्हें अचानक गिरने की आवाज सुनाई दी और जब वे मौके पर पहुंचे तो युवक नीचे पड़ा हुआ था। हालांकि, पुलिस को जानकारी मिली है कि घायल का दोस्त दूसरी मंजिल पर रहता है, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि युवक दूसरी मंजिल से गिरा होगा। बहोड़ापुर थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया- एक घटना के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घायल को स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचा दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


