दरभंगा से लापता हुआ किशनगंज का युवक:कॉल आने के बाद घर से निकला विशाल, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

दरभंगा से लापता हुआ किशनगंज का युवक:कॉल आने के बाद घर से निकला विशाल, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मगंज निवासी एक युवक के दरभंगा जिले से रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। लापता युवक की पहचान विशाल कुमार मंडल के रूप में हुई है। युवक के अचानक गायब होने से परिजनों में गहरी चिंता और बेचैनी का माहौल है। मामले को लेकर विशाल के परिजनों ने सोमवार को सदर थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें अपहरण की आशंका जताई गई है। 21 अक्टूबर को आया कॉल, घर से निकलने के बाद लापता प्राथमिकी के अनुसार, 21 अक्टूबर को विशाल कुमार मंडल के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था। कॉल आने के बाद विशाल अपने धर्मगंज स्थित घर से निकला और कैलटेक्स चौक पहुंचा। परिजनों का कहना है कि विशाल ने घर से निकलते समय किसी तरह की असहजता जाहिर नहीं की थी और सामान्य तरीके से बाहर गया था। लेकिन इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा। कैलटेक्स चौक से दरभंगा के लिए किराए पर लिया वाहन परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि कैलटेक्स चौक से विशाल ने एक वाहन किराए पर लिया और दरभंगा जिले की ओर निकल गया। बताया जा रहा है कि उसे दरभंगा जिले के किसी व्यक्ति का ही कॉल आया था। विशाल कैलटेक्स चौक से दरभंगा के मनिगाछी इलाके के लिए रवाना हुआ था। वाहन चालक ने बताया आखिरी लोकेशन विशाल के लापता होने के बाद जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, तो वे उस वाहन चालक तक पहुंचे, जिसका नाम शंकर दास बताया गया है। परिजनों के अनुसार, चालक शंकर दास ने बताया कि विशाल के कहने पर वह उसे मनिगाछी के पास गंगा यादव नामक व्यक्ति के यहां लेकर पहुंचा था। वहां पहुंचने के बाद विशाल वाहन से उतर गया और कहीं चला गया। चालक ने यह भी बताया कि कुछ देर बाद विशाल दो अन्य लोगों के साथ वापस आया और उसने वाहन का किराया अदा किया। इसके बाद वाहन चालक किशनगंज वापस लौट आया। उसी दिन के बाद से विशाल का कोई अता-पता नहीं है। तलाश के बावजूद नहीं मिला सुराग परिजनों ने बताया कि विशाल के लापता होने के बाद उन्होंने अपने स्तर से रिश्तेदारों, परिचितों और संभावित स्थानों पर काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। मोबाइल फोन भी बंद बताया जा रहा है, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका काफी दिनों तक कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद विशाल के परिजनों ने मामले को गंभीर मानते हुए सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों का कहना है कि जिस तरह कॉल आने के बाद विशाल घर से निकला और फिर अचानक गायब हो गया, उससे अपहरण की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने पुलिस से युवक की जल्द से जल्द बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने शुरू की जांच, तलाश जारी इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि युवक विशाल कुमार मंडल के लापता होने को लेकर परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि युवक की खोजबीन की जा रही है और दरभंगा जिले की पुलिस से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है। कई सवाल, जवाब का इंतजार विशाल के लापता होने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—कॉल करने वाला व्यक्ति कौन था, मनिगाछी में वह किन लोगों से मिला और उसके बाद कहां गया। अब परिजनों की नजर पुलिस जांच पर टिकी है, ताकि जल्द से जल्द इस रहस्य से पर्दा उठ सके और विशाल सकुशल घर लौट सके। किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मगंज निवासी एक युवक के दरभंगा जिले से रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। लापता युवक की पहचान विशाल कुमार मंडल के रूप में हुई है। युवक के अचानक गायब होने से परिजनों में गहरी चिंता और बेचैनी का माहौल है। मामले को लेकर विशाल के परिजनों ने सोमवार को सदर थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें अपहरण की आशंका जताई गई है। 21 अक्टूबर को आया कॉल, घर से निकलने के बाद लापता प्राथमिकी के अनुसार, 21 अक्टूबर को विशाल कुमार मंडल के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था। कॉल आने के बाद विशाल अपने धर्मगंज स्थित घर से निकला और कैलटेक्स चौक पहुंचा। परिजनों का कहना है कि विशाल ने घर से निकलते समय किसी तरह की असहजता जाहिर नहीं की थी और सामान्य तरीके से बाहर गया था। लेकिन इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा। कैलटेक्स चौक से दरभंगा के लिए किराए पर लिया वाहन परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि कैलटेक्स चौक से विशाल ने एक वाहन किराए पर लिया और दरभंगा जिले की ओर निकल गया। बताया जा रहा है कि उसे दरभंगा जिले के किसी व्यक्ति का ही कॉल आया था। विशाल कैलटेक्स चौक से दरभंगा के मनिगाछी इलाके के लिए रवाना हुआ था। वाहन चालक ने बताया आखिरी लोकेशन विशाल के लापता होने के बाद जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, तो वे उस वाहन चालक तक पहुंचे, जिसका नाम शंकर दास बताया गया है। परिजनों के अनुसार, चालक शंकर दास ने बताया कि विशाल के कहने पर वह उसे मनिगाछी के पास गंगा यादव नामक व्यक्ति के यहां लेकर पहुंचा था। वहां पहुंचने के बाद विशाल वाहन से उतर गया और कहीं चला गया। चालक ने यह भी बताया कि कुछ देर बाद विशाल दो अन्य लोगों के साथ वापस आया और उसने वाहन का किराया अदा किया। इसके बाद वाहन चालक किशनगंज वापस लौट आया। उसी दिन के बाद से विशाल का कोई अता-पता नहीं है। तलाश के बावजूद नहीं मिला सुराग परिजनों ने बताया कि विशाल के लापता होने के बाद उन्होंने अपने स्तर से रिश्तेदारों, परिचितों और संभावित स्थानों पर काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। मोबाइल फोन भी बंद बताया जा रहा है, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका काफी दिनों तक कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद विशाल के परिजनों ने मामले को गंभीर मानते हुए सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों का कहना है कि जिस तरह कॉल आने के बाद विशाल घर से निकला और फिर अचानक गायब हो गया, उससे अपहरण की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने पुलिस से युवक की जल्द से जल्द बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने शुरू की जांच, तलाश जारी इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि युवक विशाल कुमार मंडल के लापता होने को लेकर परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि युवक की खोजबीन की जा रही है और दरभंगा जिले की पुलिस से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है। कई सवाल, जवाब का इंतजार विशाल के लापता होने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—कॉल करने वाला व्यक्ति कौन था, मनिगाछी में वह किन लोगों से मिला और उसके बाद कहां गया। अब परिजनों की नजर पुलिस जांच पर टिकी है, ताकि जल्द से जल्द इस रहस्य से पर्दा उठ सके और विशाल सकुशल घर लौट सके।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *