छत्तीसगढ़ के धमतरी में कांग्रेस ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। नगर निगम के बाहर चल रहे सात दिवसीय धरने के चौथे दिन कांग्रेसियों ने प्रतीकात्मक पुतले को धूप दिखाकर विरोध जताया। इस दौरान ‘तुम तो ठहरे जुमलेबाज’ गाना गाकर महापौर पर निशाना साधा गया। यह प्रदर्शन धमतरी नगर निगम कार्यालय के बाहर किया जा रहा है। चौथे दिन के प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक प्रतीकात्मक पुतला रखा और उसे धूप दिखाकर ‘याददाश्त दिलाने’ का दावा किया। मंच से ‘तुम तो ठहरे जुमलेबाज, साथ क्या निभाओगे’ जैसे गाने गाकर आरोप लगाए गए। प्रदर्शन स्थल पर एक नीला ड्रम भी रखा गया था, जिस पर ‘डीजल चोर गाड़ी छोड़’ का पोस्टर चिपकाया गया था। महापौर के प्रतीकात्मक पुतले को दिखाई धूप नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन ने बताया कि यह प्रतीकात्मक पुतला महापौर को उनके चुनावी वादों और पूर्व में हुए डीजल चोरी के खिलाफ रखे गए दो नीले ड्रमों की याद दिलाने के लिए ‘हुमजग’ (धूप) दिया गया है। पूर्व पार्षद अजय वर्मा ने महापौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सद्बुद्धि आनी चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि महापौर अब कांग्रेस के नहीं, बल्कि स्वयं महापौर हैं और चुनाव से पहले किए गए वादों को निभाने का यह सही समय है। वर्मा ने रेलवे प्रभावितों के विस्थापन की मांग भी की। दूसरी ओर, नगर निगम के पीडब्ल्यूडी सभापति विजय मोटवानी ने कांग्रेस के प्रदर्शन को ‘मुद्दाविहीन’ और ‘विजन रहित’ बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘बेघर’ हो चुकी है और इस प्रतीकात्मक पुतले को राहुल गांधी का बताया।


