गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में चोरी के तीन अलग-अलग मामले दर्ज:वन विभाग के पंप, कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीमेंट, रेत-गिट्टी और दुकान से लोटे चोरी,पुलिस जांच में जुटी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में चोरी के तीन अलग-अलग मामले दर्ज:वन विभाग के पंप, कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीमेंट, रेत-गिट्टी और दुकान से लोटे चोरी,पुलिस जांच में जुटी

गौरेला जिले में चोरी के तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें वन विभाग के पंप की मोटर, एक निर्माण स्थल से सीमेंट, डीजल, रेत और गिट्टी, तथा एक दुकान से पीतल के लोटे चोरी होने की घटनाएं शामिल हैं। गौरेला पुलिस ने सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पहला मामला उपवनपरिक्षेत्र गौरेला के धनौली कक्ष क्रमांक 2329 से सामने आया है। यहां प्रधानमंत्री ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत सिंचित वृक्षारोपण के लिए लगे चार पंपों में से एक की मोटर चोरी हो गई। परिक्षेत्र सहायक राजीव कुमार सिसोदिया ने बताया कि अज्ञात चोरों ने बोर के पुराने स्टैंड पंप की मोटर चुरा ली, जिसकी अनुमानित कीमत 5000 रुपये है। दूसरा मामला देवरगांव स्थित पार्सवनाथ कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट से संबंधित है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रितेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी साइट से 500 बोरी सीमेंट, 500 लीटर डीजल, रेत और गिट्टी चोरी हो गई। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये आंकी गई है। प्रार्थी ने कंपनी के दो इंजीनियरों, रंजीत कुमार पाण्डे और अभिषेक कुमार पर संदेह व्यक्त किया है, जो चोरी की जानकारी मिलने के बाद से साइट और अपने कमरे से लापता हैं और उनके फोन भी बंद आ रहे हैं। तीसरी घटना गौरेला वार्ड नंबर 03 में मयंक ज्वेलर्स के सामने स्थित पारस ताम्रकार की दुकान पर हुई। सुबह दुकान खोलने पहुंचे पारस ताम्रकार ने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और बगल के शटर को लोहे के तार से बांधा गया था। दुकान के अंदर जाँच करने पर 20 नग पीतल के लोटे गायब मिले, जिनकी अनुमानित कीमत 15,000 से 18,000 रुपये के बीच है। गौरेला थाना पुलिस ने इन तीनों अलग-अलग चोरी के मामलों में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वन विभाग के पंप मोटर, निर्माण सामग्री और दुकान से लोटे चोरी के इन मामलों की गहन विवेचना जारी है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *