फरीदकोट जिले के गांव सुखणवाला में बीती 28-29 नवंबर की रात को हुए गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार नर्सिंग छात्रा वीरइंद्र कौर को दो दिन की पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस की ओर से रिमांड बढ़ाने की मांग की गई, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने उसका पुलिस रिमांड दो दिन और बढ़ा दिया। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि मृतक गुरविंदर सिंह को दिए गए नशे की खरीद के लिए इस्तेमाल किए गए पैसों के लेन-देन से संबंधित अहम जानकारी अभी हासिल करनी बाकी है। जिसके चलते रिमांड की आवश्यकता है। वकील बोला-वारदात में उसकी कोई भूमिका नहीं बता दें कि आरोपी छात्रा फरीदकोट के मोहल्ला खोखरां की रहने वाली है और वह हत्याकांड की मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी रुपिंदर की सहेली है। उस पर हत्या की साजिश का राजदार होने के आरोप है। इस मामले में छात्रा के वकील गुरजंगपाल सिंह बराड़ ने कहा कि नशा खरीदने को पैसे के जिस लेनदेन का हवाला देकर पुलिस ने रिमांड लिया है। उससे वीरइंद्र से कोई संबंध नहीं है और न ही उसके खाते से लेनदेन हुआ है। पुलिस ने रुपिंदर की सहेली के तौर पर जान पहचान के आधार पर वीरइंद्र को गिरफ्तार किया है। जबकि हत्या की वारदात में उसकी कोई भूमिका नहीं है। पत्नी समेत तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी उधर इस मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद मृतक गुरविंदर की पत्नी रुपिंदर कौर, उसके प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह और प्रेमी के दोस्त विश्वजीत कुमार की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत में 14 दिनों का और विस्तार कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आने वाले दिनों में इस हत्याकांड से जुड़े और भी अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।


