मनरेगा का नाम बदलने पर बलिया में कांग्रेसियों का विरोध:जिलाध्यक्ष बोले- यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने का प्रयास है

मनरेगा का नाम बदलने पर बलिया में कांग्रेसियों का विरोध:जिलाध्यक्ष बोले- यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने का प्रयास है

बलिया में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन चौक शहीद पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप किया गया। इसकी अगुवाई जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलकर ‘विकसित भारत वीबी राम जी’ करना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने का प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह योजना को समाप्त करने की कोशिश है, जिससे मजदूरों को मिलने वाली 100 दिन के काम की गारंटी खत्म हो जाएगी। उमाशंकर पाठक ने कहा कि कांग्रेस इस प्रयास को सफल नहीं होने देगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर महात्मा गांधी के नाम को हटाकर अपना प्रभाव फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजदूरों के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। धरना प्रदर्शन में राजेन्द्र चौधरी, हीरा राम, सत्य प्रकाश उपाध्याय, विजेन्द्र पाण्डेय, सुनिल राम, मनोज गौतम, संतोष चौबे, सागर सिंह राहुल, परशुराम जी, राज नारायण उपाध्याय, लड्डू त्यागी, राकेश चौहान, श्रीप्रकाश मिश्र, शशिकांत मिश्रा और गिरीश कांत गांधी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *