इन्फ्लूएंसर उर्फी जावेद के साथ हाल ही में एक घटना घटी, जिसके बाद वो बहन के साथ शिकायत दर्ज करवाने तड़के 5 बजे पुलिस स्टेशन पहुंची हैं। उर्फी ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे डरावना अनुभव कहा है। उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट की है। उन्होंने दादाजी नौरोजी नगर पुलिस स्टेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक तस्वीर में वो बहन के साथ बैठी नजर आई हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘सुबह के 5 बजे हैं और मैं पुलिस स्टेशन में हूं। मेरे साथ जिंदगी का सबसे डरावना अनुभव हुआ है। मैं और मेरी बहन हम एक मिनट भी नहीं सोए।’ उर्फी जावेद के अलावा उनकी बहन डॉली जावेद ने भी उनकी स्टोरी री-पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘मुझे लगा था कि बॉम्बे सेफ है। यह एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार है जब मैं खुद को घिन और असुरक्षा से भरा महसूस कर रही हूं। एक ही हफ्ते में।’ फिलहाल उर्फी जावेद और उनकी बहन ने ये साफ नहीं किया है कि पूरी घटना क्या थी और उनके पुलिस स्टेशन आने का सीधे तौर पर कारण क्या था। हालांकि अनुमान लगाया जा सकता है कि ये स्टॉकिंग की घटना हो सकती है। बता दें कि उर्फी जावेद की बहन डॉली भी एक इन्फ्लूएंसर हैं। वो रणविजय के शो छोरियां चली गांव में नजर आ चुकी हैं। इस शो की विजेता अनीता हसनंदानी रही थीं। इसके अलावा डॉली क्रिएटर्स लाइव स्ट्रीम और फराह खान के कुकिंग व्लॉग में भी नजर आई हैं। उर्फी जावेद जल्द ही पॉपुलर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 16 में नजर आने वाली हैं। हाल ही में उर्फी जावेद ने स्प्लिट्सविला के सेट से रणविजय, सनी लियोनी और निया शर्मा के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उर्फी जावेद और निया शर्मा के बीच बहस हो गई। दोनों ने एक-दूसरे को जमकर अपशब्द कहे थे।
उर्फी जावेद और बहन के साथ हुई खौफनाक घटना:तड़के 5 बजे पहुंचीं पुलिस स्टेशन, कहा- हम रात भर एक मिनट के लिए भी नहीं सोए


