छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। दोनों की जान-पहचान इंस्टाग्राम से हुई थी। बाद में युवक ने शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 साल की युवती ने 31 अक्टूबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। उसने बताया कि करीब एक साल पहले इंस्टग्राम आईडी के माध्यम से उसकी पहचान बोरोडीपा चौक का रहने वाला संदीप प्रधान 25 साल से हुई थी। इसके बाद से दोनों के बीच अक्सर मोबाइल में बातचीत होती थी। इस दौरान जनवरी 2024 में संदीप ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती उसे शादी की बात कहती, तो वह टालमटोल करते रहा। जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच तक पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच जब युवती शादी करने की बात कही तो उसने शादी से साफ इंकार कर दिया।
घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार
जिसके बाद पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू की। आरोपी संदीप मौके से फरार हो गया था। जहां पुलिस उसकी तालाश कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि संदीप रायपुर से रायगढ़ आ रहा है।
छातामुड़ा के पास से आरोपी गिरफ्तार
जहां छातामुड़ा चौक के पास पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण सीएचसी पुसौर में कराया गया और उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


