लातेहार में लोन ठगी गिरोह का भंडाफोड़:6.10 लाख रुपए बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

लातेहार में लोन ठगी गिरोह का भंडाफोड़:6.10 लाख रुपए बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

लातेहार जिले की बालूमाथ पुलिस ने सोमवार को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 6 लाख 10 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि शनिवार को लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, बालूमाथ के मुरपा मोड़ स्थित दिनेश साव के मकान में ‘फाइनेंस सॉल्यूशन सेंटर’ नाम से एक कार्यालय संचालित किया जा रहा था। अब तक लगभग 30-35 लाख रुपए की ठगी की जा चुकी थी यह गिरोह आसपास के करीब 300 लोगों से पशुपालन, सीएमएमईजीपी, पीएमईपीजी और पीएमएवाई जैसी सरकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी पर लोन दिलवाने का 100% गारंटी देकर ठगी कर रहा था। प्रत्येक ग्रामीण से 5000 से 8000 रुपए की मांग की जा रही थी। अब तक लगभग 30-35 लाख रुपए की ठगी की जा चुकी थी। इस सूचना के आधार पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरपा मोड़ स्थित कार्यालय पर छापा मारा और आवश्यक कागजात की जांच शुरू की। मौके पर मौजूद ‘फाइनेंस सॉल्यूशन सेंटर’ के कर्मियों ने बताया कि वे कंपनी के मालिक गौरव सिंह के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को इकट्ठा कर सरकारी योजनाओं के नाम पर लोन का लालच देकर पैसे वसूलते थे। पुलिस की जांच में कंपनी का कोई भी वैध कागजात नहीं मिला कर्मियों ने यह भी बताया कि अवैध उगाही में प्रत्येक कर्मी को तीन से चार लाख रुपए का हिस्सा दिया जाता था। पुलिस की जांच में कंपनी का कोई भी वैध कागजात नहीं मिला और संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया गया। इसके बाद मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अब्दुल कुदुस अंसारी, पीयूष कुमार अग्रवाल और अजय कुमार उरांव शामिल हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से कुल 6 लाख 10 हजार रुपए नगद के अलावा तीन मोबाइल फोन, कंपनी का बैनर, विभिन्न कैंपेन में भाग लेने के प्रमाण पत्र और कई अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *