नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अमरोहा के जलालपुर घना गांव में एक शोक सभा में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘SIR में काटे गए 4 करोड़ वोट’ वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ‘SIR’ का कार्य चुनाव आयोग का है, जबकि इसकी पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने मनरेगा का नाम बदलने को लेकर भी सरकार की आलोचना की। आजाद ने कहा कि नाम बदलने से कोई फायदा नहीं होगा, बल्कि जमीनी हालात बदलने चाहिए। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला डॉक्टर का नकाब उतारने की घटना को ‘घिनौनी हरकत’ बताया। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और संबंधित महिला से माफी मांगनी चाहिए। 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि गठबंधन या अकेले चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी का होगा। उन्होंने खुद को पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि वह पार्टी के निर्णय के साथ चुनाव लड़ेंगे।


