झाबुआ जिले में अवैध शराब की बिक्री और इससे खराब होते हालात को लेकर सोमवार को युवक कांग्रेस ने नारेबाजी की। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नटवर डोडियार और कार्यकर्ता एसपी दफ्तर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर पूरे जिले में शराबबंदी लागू करने की मांग उठाई। जिलाध्यक्ष नटवर डोडियार ने बताया कि झाबुआ के गांवों और शहरों में अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इसकी वजह से घरों में आए दिन झगड़े और मारपीट हो रही है। सड़क हादसों और अपराधों के पीछे सबसे बड़ी वजह शराब ही है। इससे गरीब परिवारों की मेहनत की कमाई बर्बाद हो रही है और सबसे ज्यादा दुख महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ रहा है। अवैध ठिकानों पर छापे और गश्त बढ़ाने की मांग युवक कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन के सामने साफ मांग रखी है कि जहां-जहां अवैध शराब बिकती है, वहां तुरंत छापेमारी कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने उन रास्तों पर पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है जहां से शराब की तस्करी होती है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक अवैध सप्लाई पर पूरी तरह रोक नहीं लगेगी, तब तक जिले का माहौल नहीं सुधरेगा। पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा ज्ञापन लेने के बाद पुलिस अधिकारी रूपरेखा यादव ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि विभाग अवैध शराब के खिलाफ पहले से ही अभियान चला रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन जगहों की जानकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी है, वहां जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को पकड़ा जाएगा।


