शिवहर के गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट हंट परीक्षा (गणित) के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिला दंडाधिकारी (DM) प्रतिभा रानी, पिपराही प्रखंड के खंड विकास पदाधिकारी (BDO) आदित्य सौरभ और विशेष कार्य पदाधिकारी (OSD) सह जिला योजना अधिकारी संदीप कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह में रैंक 3, 4 और 5 प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र के साथ नकद पुरस्कार भी दिए गए। रैंक 3 को ₹800, रैंक 4 को ₹700 और रैंक 5 को ₹600 की नगद राशि प्रदान की गई। वहीं, रैंक 6 से रैंक 10 तक के विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केशवेंद्र चौधरी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन तथा उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से रामानुजन से प्रेरणा लेकर सीमित संसाधनों के बावजूद आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास से अपनी प्रतिभा निखारने का आग्रह किया। अपने संबोधन में जिला दंडाधिकारी प्रतिभा रानी ने कहा कि ऐसे प्रतिभा खोज कार्यक्रम विद्यार्थियों में तार्किक सोच, समस्या-समाधान क्षमता और नवाचार को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, जिज्ञासा और सतत प्रयास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बीडीओ आदित्य सौरभ ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का संचार करती हैं। कार्यक्रम का सफल समन्वय प्रोफेसर सौरभ कुमार झा (सहायक प्राध्यापक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) तथा सूर्यमणि कुमार (सहायक प्राध्यापक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग) द्वारा किया गया। शिवहर के गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट हंट परीक्षा (गणित) के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिला दंडाधिकारी (DM) प्रतिभा रानी, पिपराही प्रखंड के खंड विकास पदाधिकारी (BDO) आदित्य सौरभ और विशेष कार्य पदाधिकारी (OSD) सह जिला योजना अधिकारी संदीप कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह में रैंक 3, 4 और 5 प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र के साथ नकद पुरस्कार भी दिए गए। रैंक 3 को ₹800, रैंक 4 को ₹700 और रैंक 5 को ₹600 की नगद राशि प्रदान की गई। वहीं, रैंक 6 से रैंक 10 तक के विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केशवेंद्र चौधरी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन तथा उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से रामानुजन से प्रेरणा लेकर सीमित संसाधनों के बावजूद आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास से अपनी प्रतिभा निखारने का आग्रह किया। अपने संबोधन में जिला दंडाधिकारी प्रतिभा रानी ने कहा कि ऐसे प्रतिभा खोज कार्यक्रम विद्यार्थियों में तार्किक सोच, समस्या-समाधान क्षमता और नवाचार को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, जिज्ञासा और सतत प्रयास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बीडीओ आदित्य सौरभ ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का संचार करती हैं। कार्यक्रम का सफल समन्वय प्रोफेसर सौरभ कुमार झा (सहायक प्राध्यापक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) तथा सूर्यमणि कुमार (सहायक प्राध्यापक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग) द्वारा किया गया।


