मां थावे को विधायक अमरेंद्र ने चढ़ाए 2.64 करोड़ जेवरात:गोपालगंज में भवानी मंदिर से 1.08 करोड़ की हुई थी चोरी, 22 लाख का मुकुट चढ़ाया

मां थावे को विधायक अमरेंद्र ने चढ़ाए 2.64 करोड़ जेवरात:गोपालगंज में भवानी मंदिर से 1.08 करोड़ की हुई थी चोरी, 22 लाख का मुकुट चढ़ाया

गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे भवानी मंदिर में सोमवार(22 दिसंबर) को कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने मां दुर्गा को करीब 2 करोड़ 64 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चढ़ाए हैं। अपने श्रद्धा अनुसार उन्होंने मां दुर्गा को सोने की 5 चीजें चढ़वाईं है। इसमें बिंदी, मुकुट, हार, गले का चोकर और कान की बाली शामिल है। बता दें कि 17 दिसंबर की रात थावे भवानी मंदिर से करीब 1 करोड़ 8 लाख की चोरी हुई थी। मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने-चांदी के हार और लॉकर में रखा उनका मुकुट और अन्य जेवरातों की चोरी कर ली गई थी। JDU विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया, हमारे परिवारवालों ने मिलकर मां दुर्गा के श्रृंगार में जो भी सामान सोने-चांदी का चढ़ता है वो भगवान को समर्पित किया है। जिसने भी मां के श्रृंगार पर हाथ डाला है, वो इंसान नहीं दानव है। हमारे थावे मइया 24 घंटे के अंदर आरोपियों के वध करने का काम करेगी। आने वाले समय में कोई भी हमारी मां की तरफ आंख उठाकर देखने वाला नहीं होगा। खबर अपडेट हो रही है… गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे भवानी मंदिर में सोमवार(22 दिसंबर) को कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने मां दुर्गा को करीब 2 करोड़ 64 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चढ़ाए हैं। अपने श्रद्धा अनुसार उन्होंने मां दुर्गा को सोने की 5 चीजें चढ़वाईं है। इसमें बिंदी, मुकुट, हार, गले का चोकर और कान की बाली शामिल है। बता दें कि 17 दिसंबर की रात थावे भवानी मंदिर से करीब 1 करोड़ 8 लाख की चोरी हुई थी। मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने-चांदी के हार और लॉकर में रखा उनका मुकुट और अन्य जेवरातों की चोरी कर ली गई थी। JDU विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया, हमारे परिवारवालों ने मिलकर मां दुर्गा के श्रृंगार में जो भी सामान सोने-चांदी का चढ़ता है वो भगवान को समर्पित किया है। जिसने भी मां के श्रृंगार पर हाथ डाला है, वो इंसान नहीं दानव है। हमारे थावे मइया 24 घंटे के अंदर आरोपियों के वध करने का काम करेगी। आने वाले समय में कोई भी हमारी मां की तरफ आंख उठाकर देखने वाला नहीं होगा। खबर अपडेट हो रही है…  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *