कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी MGNREGA को खत्म करने से गांवों में रहने वाले करोड़ों लोगों पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने मनरेगा के खत्म होने को सामूहिक नाकामी बताया और इसके खिलाफ सभी से एकजुट होने की अपील की है। सोनिया गांधी का यह बयान तब आया है, जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विकसित भारत ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल को मंजूरी दे दी है, जो मनरेगा की जगह लेगा। इस नए कानून में ग्रामीण मजदूरों को 125 दिन काम देने की गारंटी दी गई है। सोनिया गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार में लिखे अपने कॉलम ‘द बुलडोजर डिमॉलिश ऑफ मनरेगा’ में यह बात कही। कॉलम में सोनिया के 4 आरोप विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी यानि VB-G-RAM-G बिल, 20 साल पुराने मनरेगा की जगह लेगा। 21 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिल को मंजूरी दे दी। जिसके बाद VB-G-RAM-G बिल अब कानून बन गया है। संसद में 14 घंटे चर्चा के बाद पास हुआ था बिल केंद्र सरकार शीतकालीन सत्र में VB-G-RAM-G बिल लेकर आई थी। 16 दिसंबर को बिल लोकसभा और 18 दिसंबर को राज्यसभा से पास हो गया। विपक्ष ने इस बिल के विरोध में संसद परिसर में मार्च भी निकाला था। इसमें विपक्ष के 50 से ज्यादा सांसदों ने हिस्सा लिया था और VB-G-RAM-G बिल वापस लेने के नारे लगाए थे। वहीं टीएमसी सांसदों ने रातभर संसद परिसर में प्रदर्शन किया था। ———————————————— ये खबर भी पढे़ं… हंगामे के बीच VB–G RAM G बिल संसद से पास:विपक्ष ने कागज फाड़े; शिवराज बोले- चुनावी फायदे के लिए जोड़ा था गांधी का नाम विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल यानी VB–G Ram G लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया। कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने गुरुवार को दोनों सदनों में विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान विपक्ष ने बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की। विपक्षी सांसद वेल में पहुंच गए और कागज फेंके। हंगामे के बीच बिल ध्वनि मत से पास हो गया। पूरी खबर पढ़ें…
सोनिया बोलीं- मोदी मजदूरों का पैसा बढ़ने नहीं देना चाहते:मनरेगा खत्म होगा तो करोड़ों गरीब बेरोजगार होंगे, सालभर काम की गारंटी खत्म हो जाएगी


