जैसे-जैसे क्रिसमस नजदीक आ रहा है, कई लोग अपने बच्चे से लेकर बड़ों के लिए क्रिसमस गिफ्ट के लिए टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स की तरफ रुख कर रहे हैं। यह तोहफे रोजाना के इस्तेमाल के लिए भी बेहतर हो और काफी यूजफुल भी हो। पर्सनल ऑडियो डिवाइस से लेकर स्मार्टफोन और स्मार्ट वियरेबल्स तक, ब्रांड्स अलग-अलग बजट और इस्तेमाल के हिसाब से कई तरह के गैजेट्स सही तोहफे के तौर पर सबसे बेस्ट बन जाएंगे। यह लेख आपको मार्केट में अभी उपलब्ध कई टेक प्रोडक्ट्स के बारे में बताएगी, जिन्हें क्रिसमस और नए साल पर गिफ्ट देने के ऑप्शन के तौर पर हाइलाइट किया जा रहा है।
ओवर-ईयर हेडफोन
Noise ने मास्टर बड्स मैक्स पेश किया है, जिसे भारत का पहला ओवर-ईयर हेडफ़ोन बताया जा रहा है जिसमें साउंड बाय बोस टेक्नोलॉजी है। ये हेडफ़ोन अडैप्टिव एक्टिव नॉइज कैंसलेशन देते हैं, जो भीड़भाड़ वाली जगहों पर बैकग्राउंड साउंड को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है, साथ ही बैलेंस्ड ऑडियो आउटपुट के लिए डायनामिक EQ भी है। बैटरी लाइफ एक बार चार्ज करने पर 60 घंटे तक की है और यह Noise Master Buds Max Amazon पर ₹9,999 में लिस्टेड हैं।
Instant कैमरा
फुजीफिल्म का इंस्टैक्स मिनी 41 उन यूजर्स के लिए है जिन्हें इंस्टेंट फोटोग्राफी पसंद है। इस कैमरे में रेट्रो-इंस्पायर्ड ब्लैक और सिल्वर डिजाइन है जिसमें ऑरेंज एक्सेंट है, साथ ही इनडोर और कम रोशनी वाली फोटोग्राफी के लिए क्लोज-अप मोड और ऑटोमैटिक लाइट एडजस्टमेंट भी है। फास्ट फोटो प्रिंटिंग और शेयरिंग के लिए डिजाइन किया गया Instax Mini 41, Fujifilm की ऑफिशियल वेबसाइट पर ₹10,499 में उपलब्ध है।
ओपन-ईयर ईयरबड्स
क्रिसमस गिफ्ट देने के लिए आप JC SYNQ OWS ईयरबड्स (JST 476) में ओपन-ईयर को खरीद सकते हैं। इसमें कम्यूटिंग या एक्सरसाइज के दौरान आसपास की आवाज सुनाई दे। ये ईयरबड्स 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम, डुअल चार्जिंग सपोर्ट और कॉल के लिए HD वॉयस क्वालिटी देते हैं। इन्हें काम और एंटरटेनमेंट दोनों के लिए एक ड्यूल-पर्पस एक्सेसरी के तौर पर पेश किया गया है और ये कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ₹3,299 में उपलब्ध हैं।
साउंडबार
आप अपने लव्ड वन्स को JC सोनिक बार (JST 648) एक कॉम्पैक्ट साउंडबार गिफ्ट कर सकते हैं, यह बेहतर बास के साथ 200W RMS आउटपुट देता है। यह कई कनेक्टिविटी ऑप्शन को सपोर्ट करता है और उन यूज़र्स के लिए है जो पूरे होम थिएटर सिस्टम में इन्वेस्ट किए बिना अपने टेलीविजन या गेमिंग ऑडियो सेटअप को अपग्रेड करना चाहते हैं। यह साउंडबार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ₹7,499 की कीमत पर उपलब्ध है।
स्मार्ट वॉच
लाइने लांसर 19 स्मार्टवॉच में 1.83-इंच का डिस्प्ले, ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और स्पोर्ट्स मोड और वॉटर रेजिस्टेंस का सपोर्ट मिलता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग भी है और यह उन यूज़र्स के लिए डिजाइन की गई है जो बेसिक फिटनेस और नोटिफिकेशन फीचर्स चाहते हैं। क्रिसमस के मौके पर यह गिफ्ट बेहद ही फायदेमंद है। यह स्मार्टवॉच बड़े रिटेल और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स पर ₹1,499 की कीमत पर उपलब्ध है।


