गोरखपुर में रोटी बनाने में देर करने पर भड़का पति:पत्नी को तावा से पीटा, 4 साल के बेटे का मारकर सिर फोड़ दिया-FIR

गोरखपुर में रोटी बनाने में देर करने पर भड़का पति:पत्नी को तावा से पीटा, 4 साल के बेटे का मारकर सिर फोड़ दिया-FIR

गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में रोटी बनाने में देर होने पर घर में पति ने जमकर मारपीट की। आरोप है कि पहले पत्नी को तावा से खूब पीटा। इसके बाद तावा से ही मारकर 4 साल के बेटे का सिर फोड़ दिया। लहूलुहान हालत में बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। महिला की तहरीर पर गोरखनाथ थाने में रविवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पति की पुलिस तलाश कर रही है। अब विस्तार से जानें पूरा मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर तेलियाकुआं की राधिका साहनी (30) ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। राधिका ने बताया कि मेरे पति लालचंद साहनी लखनऊ में गाड़ी चलाते हैं। वह बहुत ही मनबढ़ किस्म के व्यक्ति हैं। हमेशा शराब के नशे में धूत रहते हैं। राधिका ने बताया कि 20 दिसंबर को वह रात 9 बजे घर पर आए। घर आते ही उन्होंने मुझसे रोटी बनाने के लिए कहा। तब मैंन कुछ काम कर रही थी। मैंने कहा कि अभी काम खत्म करके रोटी बना दे रही हूं। यह सुनते ही पति भड़क गए। चिल्लाकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। इसके बाद नाराज होकर कीचन में गए। वहां से तावा लेकर मुझे दौड़ा लिया। राधिका ने बताया कि तावा से मेरे ऊपर हमला कर दिया। जिससे मेरे आंख के नीचे चोट आ गई। इस दौरान मेरा 4 साल का बेटा रोते हुए कमरे में आया। तब पति ने उसी तावे से बेटे के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। बेटा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। मैं उसे बचाने के लिए चिल्लाने लगी। मेरे पति मारपीट करने के बाद धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो जिंदा नहीं बचोगी। राधिका ने बताया कि इस घटना के बाद बहुत डर गई थी। लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि मेरे पति आगे भी ऐसी घटना कर सकते हैं। इसलिए गोरखनाथ थाने पर शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में गोरखनाथ थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *