पंचकूला स्वदेशी मेले में पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा:40 हजार देख चुके हैं स्वदेशी मेला, राम रहीम को सजा सुनाने वाले जज भी आए

पंचकूला स्वदेशी मेले में पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा:40 हजार देख चुके हैं स्वदेशी मेला, राम रहीम को सजा सुनाने वाले जज भी आए

पंचकूला के सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में आयोजित स्वदेशी महोत्सव 2025 में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा के पुरातन समाज की झलक देखी और स्वदेशी को बढ़ावा देने वाली विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। महोत्सव की सराहना करते हुए सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यह एक अत्यंत सुंदर स्वदेशी मेला है और पहले ही दिन 40 हजार से अधिक लोग इसे देखने पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में हरियाणा की विरासत और संस्कृति की स्पष्ट झलक देखने को मिलती है, जिसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाना बेहद आवश्यक है। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा किए गए स्वदेशी के आह्वान को धरातल पर उतारने का प्रयास यहां स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। छोटे उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है और भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक व्यवस्था बन चुका है। ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए, क्योंकि इससे उन वर्गों को भी प्रोत्साहन मिलता है जो अक्सर पीछे रह जाते हैं। राम रहीम को सजा सुनाने वाले जज भी आए
गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाने वाले जज जगदीप कुमार भी पंचकूला में स्वदेशी मेला देखने के लिए पहुंचे। मेले में उन्हें अधिवक्ताओं ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी मौजूद रहे। जगदीप कुमार ने मेले के स्टॉल का विजिट भी किया। जहां पर उन्होंने हरियाणावी संस्कृति की झलक देखी।
एक नजर में मेले की स्टॉल व उत्सव…

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *