उन्नाव में अवैध खनन का एक बड़ा मामला सामने आया है। सदर तहसील क्षेत्र के देवारा खुर्द गांव में एक किसान के खेत से कथित तौर पर 70 से 75 डंपर मिट्टी चोरी कर ली गई है। इस मिट्टी की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पीड़ित किसान सतीश चौहान, जो सम्भर खेड़ा के निवासी हैं, ने बताया कि देवारा खुर्द गांव स्थित उनके खेत (खाता संख्या 192 और 193) से अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया गया है। किसान के अनुसार, जब वह अपने खेत पर पहुंचे तो वहां बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए थे और खेत की ऊपरी उपजाऊ मिट्टी पूरी तरह गायब थी। किसान का अनुमान है कि खेत से मिट्टी निकालने का काम कई दिनों तक चला। लगभग 70 से 75 डंपर मिट्टी हटाई गई है, जिससे खेत को भारी नुकसान पहुंचा है। सतीश चौहान ने बताया कि उपजाऊ परत हट जाने के कारण अब फसल बोना मुश्किल हो गया है और भविष्य में भी खेती प्रभावित होगी। घटना की जानकारी मिलते ही किसान ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से शिकायत की। उन्होंने एसडीएम सदर को प्रार्थना पत्र देकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके अतिरिक्त, गंगाघाट पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई है। किसान ने आरोप लगाया कि बिना किसी अनुमति के इतनी बड़ी मात्रा में मिट्टी निकालना प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से मिट्टी खनन का अवैध कारोबार चल रहा है। रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही आम बात है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती। ग्रामीणों ने प्रशासन से खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले की जांच की बात कही जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


