चाईबासा पुलिस ने दुगरी इलाके में एक महिला से बैग छिनतई के मामले का त्वरित खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए यह कार्रवाई की गई। यह घटना 20 दिसंबर 2025 को दुगरी क्षेत्र में हुई थी। पीड़िता माधुरी आलडा के बैग में एक मोबाइल फोन, 3000 रुपए नगद और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, जिनकी छिनतई की गई। पीड़िता के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि कुमार साव (उम्र लगभग 32 वर्ष, पिता सुरेश साव, निवासी न्यू कॉलोनी नीमडीह, सदर थाना, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा) को गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीड़िता का छीना गया ओप्पो कंपनी का नीले रंग का मोबाइल फोन, 3000 रुपए नगद, आधार कार्ड की छायाप्रति, एक किताब और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके अलावा, घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार साव का आपराधिक इतिहास भी है। वह पहले मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 84/25, दिनांक 23.05.2025, धारा 309 (4) बीएनएस के तहत लूट के एक मामले में जेल जा चुका है। आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


